आगर मालवा-
पुलिस अधिक्षक राकेश कुमार सगर ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि सुसनेर पुलिस को अन्तराजिय तस्कर गिरोह से 320 किलो गांजे के साथ ही एक ट्रक एवं 2 आरोपियों इमरान और जुबेर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । आरोपी ये गांजा जिप्सम धातु के बीच छुपा कर विशाखापट्टनम से झालावाड़ ले जा रहे थे । मुखबिर से सुचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय सागरिया एवं सब इंस्पेक्टर आलोक परेटिया अपने लगभग 13 पुलिस जवानो के साथ आगर-सुसनेर रोड पर लोलंकी जोड के पास पहुंचे जहां इन्होंने आगर से आते हुए ट्रक RJ 51 GA 0811 को रोककर जांच की तो इसमें दो व्यक्ती थे पुछताछ पर ट्रक के पिछले हिस्से मे 320 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया ट्रक को सुसनेर थाने लाया गया जहां एनडीपीएस के प्रावधानो के अनुसार कार्यवाही कर आरोपीगण इमरान पिता गफ्फार लाला उम्र 34 साल निवासी बुरलाय एवं जुबेर पिता एहसान खाँन उम्र 24 साल निवासी चोमा थाना मोहन बडोदिया जिला शाजापुर को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया पंजीबद्ध अपराध मे पुछताछ कि जाकर उक्त अवैध गांजा विशाखापट्टनम से भरा गया था एवं उज्जैन आगर सुसनेर होते हुए राजस्थान जा रहा था उक्त तस्करी मे कौन-कौन अन्य शामिल है इस संबंध तफ्तीश कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।
Video Player
00:00
00:00