कांग्रेस के नीलेश पटेल जीते नगरपालिका आगर के अध्यक्ष का चुनाँव । बहुमत वाली भाजपा के 4 पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग । उपाध्यक्ष का पद भी कांग्रेस के खाते में गया । नीलेश पटेल ने जितने के बाद कहा आगर की जनता का जिंदगीभर मानूंगा आभार । कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा यह कांग्रेस की रीति नीति में विश्वास रखने वालों की जीत, हम निष्पक्षता के साथ करेंगे पूरे शहर का विकास –
आगर मालवा-
आज आगर नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए हुए निर्वाचन में वहीं हुआ जिसकी संभावना काफी पहले से जताई जा रही थी । कांग्रेस के नीलेश पटेल की रणनीति और भाजपा के अंतर्द्वंद का परिणाम यह हुआ कि 12-11 से बहुमत में दिखने वाली भाजपा के 4 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर कांग्रेस के नीलेश पटेल को 15-8 मतों के अंतर से जीता दिया और भाजपा प्रत्याशी अजय जैन मरुबडलिया को 7 मतों से हरा दिया । इसके साथ ही विगत 17 वर्षों बाद आगर नगरपालिका में अपना अध्यक्ष बैठा देखने की इच्छा पाल रही भाजपा के सपनो पर पानी फिर गया है ।
वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए हुए निर्वाचन में भी भाजपा के एक पार्षद का मत निरस्त होने से भाजपा के विक्रम बोड़ाना और कांग्रेस की शबनम बी दोनों को 11-11 मत मिले और फिर गोटी डालकर हुए फैसले में किस्मत कांग्रेस प्रत्याशी पर मेहरबान हुई और इस तरह उपाध्यक्ष पद पर भी कांग्रेस की शबनम बी जीत गई । अपनी इस विजय के बाद नीलेश पटेल ने सबसे पहली प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे आगर की 30 हजार जनता की जीत बताया और उनका जिंदगीभर आभार मानने की बात कही वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने इसे कांग्रेस की रीति नीति में विश्वास रखने वालों की जीत बताते हुए निष्पक्षता के साथ पूरे शहर का विकास करने की बात कही है । अपनी विजय के बाद जहां एक और कांग्रेस ने विजय जुलूस निकाला और जमकर आतिशबाजी और नारेबाजी की वहीं भाजपा के द्वारा नगरपालिका चुनाँव में बाटे गए टिकिट वितरण से लेकर नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए पार्टी में चले अन्तर्द्वन्द और उसके नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णयों पर अब कई तरह के प्रश्नचिन्ह लग चुके है जिसके चलते अब यह समय पार्टी के लिए गंभीरतापूर्वक आत्मचिंतन और उस पर अमल करने का है ।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0lLjx1RdVQc[/embedyt]