आगर मालवा-
जिले के कानड़ थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक दुर्गप्रसाद वर्मा को लोकायुक्त उज्जैन ने 2000/- की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया है ।
फरियादी सूतड़ा निवासी सिद्दूलाल की शिकायत पर यह कार्यवाही हुई है । लोकायुक्त सुनील तालान ने बताया कि लोकायुक्त उज्जैन के कार्यालय में आवेदक सिद्धू लाल पिता मांगीलाल निवासी सूतड़ा पुलिस थाना कानड़ ने शिकायत की थी की कानड़ थाने का प्रधान आरक्षक दुर्गा प्रसाद वर्मा मेरे भतीजे अर्जुन के विरुद्ध केस नहीं करने के एवज में 7500/- की रिश्वत मांग कर रहा है । 2500 रुपये वह ले चुका है तथा शेष राशि 5000 मांग रहा है ।
आवेदक को प्रधान आरक्षक से बात करने भेजा गया तो उसने उस समय भी ₹3000 और ले लिए तथा शेष ₹2000 के लिए कुछ समय दिया । आज लोकायुक्त की टीम ने प्रधान आरक्षक दुर्गा प्रसाद वर्मा को ₹2000 की राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है ।