सड़क चौड़ीकरण से सड़क किनारे स्थित निवासी परेशान । बिना नोटिस, मुआवजे मनमाने तरीके से पूर्ण स्वामित्व की दुकाने और घरो को तोड़ने का लगाया आरोप । अपनी शिकायत लेकर पहुंचे एसडीएम और कलेक्टर कार्यालय
आगर मालवा-
उज्जैन से चवली तक बनाई जा रही नवनिर्मित टू लेन सड़क में जहां एक और निर्माणधीन सड़क की गुणवत्ता पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे है वहीं दूसरी ओर सोयत नगर में इस सड़क के दोनों ओर स्थित दुकान और मकान के मालिक अपने पूर्ण स्वामित्व के दुकान और मकान को बिना नोटिस एवं बिना मुआवजा मनमाने तरीके से तोड़ने के आरोप निर्माण कंपनी जीएचवी पर लगा रहे है ।
सोयत के ऐसे ही कई पीड़ित आज अपने स्वामित्व के दस्तावेज और अपना आवेदन लेकर एसडीएम सुसनेर और कलेक्टर कार्यालय पहुँचे और अधिकारियों से उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है ।