सुनवाई ना होने पर अब किसान महाकाल मंदिर के कॉरिडोर का उद्घाटन करने 11 अक्टूमबर को उज्जैन आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी के सामने अपनी पीड़ा रखने की दे रहे चेतावनी “* जिले में पिछले 3-4 दिनों हो रही बारिश से किसानों की बिगड़ चुकी है अधिकांश फसल –
आगर मालवा-
जिले में पिछले 3-4 दिनों से हो रही बारिश के चलते एक और खेतों में पानी भरा जाने से खेतो में खड़ी सोयाबीन एवं अन्य फसल खराब हो गई है वहीं दूसरी और खलिहानों में रखी कटी फसल के गीला हो जाने से वह भी बड़ी मात्रा में खराब हो चुकी है ।
इस बार फसल का अच्छा उत्पादन होने की आस लगाए किसानों के चहरे इस प्रकार से फसल बिगड़ जाने से मायूस है और वो अब शासन, प्रशासन से जल्द से जल्द बीमा एवं मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे है ।
अपनी इसी मांग के अनुसरण में शीघ्र कोई कार्यवाही ना होने पर एक और जहां किसान यूनियन आंदोलन की चेतावनी दे रहा है वहीं भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डूंगरसिंह सिसोदिया आंदोलन के साथ ही
11 अक्टूम्बर को महाकाल मंदिर के कॉरिडोर का उद्घाटन करने उज्जैन आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने किसानों की इस समस्या को उठाने की चेतावनी जिला प्रशासन और शासन को दे रहे है –