जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार हेतु की गई बैठक । गिरीश न्यूज़ ने वीडियो और स्टिंग वीडियो न्यूज़ के माध्यम से 15 एवं 20 अक्टूम्बर को किया था जिला अस्पताल के डॉक्टरों और अव्यवस्थाओं का खुलासा –
आगर मालवा- गिरीश न्यूज़ द्वारा दिनांक 15 अक्टूम्बर को जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों की लापरवाही और अव्यवस्था और फिर दिनांक 20 अक्टूम्बर को डिलेवरी के बाद प्रसूता के परिजनों से रुपये मांगे जाने की स्टिंग वीडियो दिखाई जाने के बाद अब जिले के स्वास्थ विभाग ने जिला चिकित्सालय आगर की व्यवस्थाओं को और अधिक सुधार हेतु बैठक आयोजित की है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. एस. मालवीय जिला आगर मालवा के निर्देशानुसार आज 01 नवंबर को प्रभारी सिविल सर्जन की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजित की गई। जिसमे समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं स्टॉफ को अस्पताल समय प्रातः 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक एवं सायं 05 बजे से 06 बजे तक समय पर उपस्थित रहने के निर्देश सिविल सर्जन ने दिए। आई.सी.यु. वार्ड मे लगे ए.सी. जो बंद पडे थे, उन्हे इंदौर से संबंधित इंजीनियर द्वारा रिपेयरिंग की गई एवं ए.सी. चालू किये गये एवं आई.सी.यु. यूनिट को क्रियाशील किया जावेगा। सोनोग्राफी सेंटर क्रियाशील है। जिला चिकित्सालय मे रेडियोलॉजिस्ट का पद रिक्त होने के कारण डॉ. शशांक सक्सेना को प्रभार दिया गया हैं। जिला चिकित्सालय मे प्रति सप्ताह 20 से 25 एवं प्रतिमाह अनुमानित 100 सोनोग्राफी निःशुल्क की जा रही हैं। रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति होने तक जिला चिकित्सालय आगर मे बच्चो की सोनोग्राफी नही हो सकेगी। चिकित्सालय पानी का बकाया बिल की राशि को जमा करने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी आगर से दूरभाष पर चर्चानुसार बिल मांगा गया जिससे की राशि का भुगतान किया जा सकें। सोनोग्राफी सोनोग्राफी मशीन क्रियाशील है एवं निरंतर मरीजो के हित मे सेवाऐ दी जा रही हैं।
बैठक में बताया कि ब्लड़ सेंटर द्वारा 100 से 125 ब्लड यूनिट आगर के प्रायवेट एवं शास. अस्पतालो मे आवश्यकतानुसार प्रदान की जाती हैं, जिससे की जिला स्तर पर आपरेशन की संख्या मे वृद्वी हुई एवं कई गंभीर मरीजो की जान बचाई गई। सी.टी. स्कैन जिला चिकित्सालय द्वारा प्रतिमाह 500 से 600 सी.टी. स्कैन अत्यंत रीयायती दर एवं निःशुल्क किये जा रहे हैं। एस.एन.सी.यु. यूनिटजिला चिकित्सालय मे एस.एन.सी.यु. क्रियाशील है। एस.एन.सी.यु. प्रतिमाह 300 से 400 बच्चो का फालोअप किया जाता है, एवं 150 से 200 बच्चो डिस्चार्ज किया जाता है, जो कि 90 प्रतिशत् उपलब्धि मे आता हैं, जो मध्यप्रदेश मे जिला चिकित्सालय आगर मालवा 8वे स्थान की उपलब्धि मे आता हैं। गिरीश न्यूज़ द्वारा 15 एवं 20 अक्टूम्बर को दिखाई गई न्यूज़ को देखने के लिए नीचे दी गई लिंक को टच करे-
*” गिरीश न्यूज़ “*
आगर जिला अस्पताल में समय पर नही पहुँच रहे डॉक्टर । परेशान मरीज के परिजनों ने वीडियो बना कर किया अस्पताल के डॉक्टर और प्रशासकों की लापरवाही का खुलासा –
जिला अस्पताल की नर्स मांग रही डिलेवरी के लिए रुपये । छोरी के लिए 1000/- तो छोरे के लिए 2000/- का बता रही रेट । सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो । जिला अस्पताल के जिम्मेदार वीडियो वायरल होने से सकते में-