अब बाजार जाए तो झोला साथ मे लेकर जाए क्योंकि किराना व्यपारियो के दीपावली मिलन समारोह में पहुँचे नगरपालिका अध्यक्ष ने अचानक व्यपारियो को दिला दी उनके ईस्ट के नाम से शपथ । शपथ आयोजन से भौचक्के रह गए व्यपारियो को साथ ही नियम का पालन ना करने पर दी 1000/- रु जुर्माने की चेतावनी-
आगर के किराना व्यपारी संघ के दीपावली मिलन समारोह में पहुँचे आगर नगरपालिका अध्यक्ष नीलेश जैन ने वहां उपस्थित सभी व्यपारियो से अमानक स्तर की पॉलीथिन का उपयोग ना करने की शपथ दिलाई है । शपथ के साथ ही अध्यक्ष ने यह चेतावनी भी जारी की है कि नगरपालिका इस नियम को सख्ती के साथ लागू करेगी और जो इसका पालन नही करेंगे उन पर 1000/- रु जुर्माने की भी कार्यवाही की जाएगी ।
अध्यक्ष नीलेश पटेल ने कहा कि अमानक स्तर की पॉलीथिन जो बड़ी मात्रा में सड़को और कूड़े में फैली रहती है को खाने के कारण गो-माता की मौत हो जाती है वहीं वातावरण भी प्रदूषित होता है इसलिए हमे अमानक स्तर की पॉलीथिन के उपयोग से बचना ही होगा और हमारे आगर शहर को इंदौर का अनुसरण कर साफ स्वछता में आगे बढ़ाना होगा ।
विदित है कि शासन पहले ही सिंगल यूज़ प्लाष्टिक पर प्रतिबंध लगा चुका है पर इसके बाद भी बाजार में बे-खोफ इस अमानक प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है, वहीं अब दीपावली मिलन समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष के इस शपथ आयोजन में फसे और भौचक्के रह गए व्यापारी और ऊपर से मिली जुर्माने की चेतावनी को अब कितनी गंभीरता से लेते है और वही इस प्रकार की अमानक स्तर की पॉलीथिन बेचने वालों पर नगरपालिका कितनी गंभीरता से कार्यवाही करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा –