आशा एवं सहायिकाओ के आंदोलन का आज तीसरा दिन । काली पट्टी बांध ओर काला झंडा लेकर किया प्रदर्शन । मांगे ना माने जाने पर दी अब उग्र आंदोलन की चेतावनी
आगर मालवा-
आशा एवं सहायिकाओं के द्वारा अपने नियमतिकरण एवं वेतन बढ़ाने को लेकर विगत 14 नवंबर से जिला मुख्यालय स्थित गांधी उपवन में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है । अपने इस प्रदर्शन के आज तीसरे दिन कार्यकर्ताओ ने काली पट्टी बांधकर और एक कला झंडा लेकर मप्र सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए एवं अपनी मांगों के समर्थन में अपनी आवज बुलंद की है ।
उषा एवं सहायिकाओं का कहना है कि हमारा यह आंदोलन अभी 19 नवंबर तक चलेगा यदि इसमें भी हमारी मांग नही मानी गई तो फिर हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे और फिर भी यदि हमारी नही सुनी गई तो फिर हम उग्र आंदोलन भी करेंगे ।