बजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्रा । मालवा प्रान्त मंन्त्री ने की जेहादियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग-
आज आगर प्रखंड मे बजरंग दल की विशाल शौर्य यात्रा निकाली गई।
आगर मालवा-
आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कि आगर प्रखंड द्वारा विशाल शौर्य यात्रा निकाली गई, शौर्य यात्रा बजरंग दल की पूर्ण गणवेश के साथ आगर के सभी प्रमुख मार्ग से निकाली गयी जिसमे आगर प्रखंड के युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, शौर्य यात्रा का नगर में जगह जगह समाज जन द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम विजय स्तंभ से प्रारंभ हुआ जिसमें राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया अतिथि परिचय के उपरांत जिला अध्यक्ष योगेंद्र परमार द्वारा विहिप व बजरंग दल की स्थापना व सगठन के कार्य बताये व बजरंगी को कहा की “मम दीक्षा हिन्दू रक्षा मम मंत्र समानता” उसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्यवक्ता सोहन जी विश्वकर्मा प्रान्त मंत्री जी ने बौद्धिक देते हुए बताया कि-
जिस प्रकार वायु का उल्टा युवा होता है और वायु प्राण को बचाती है ठीक उसी प्रकार युवा समाज धर्म मे सेवा और सुरक्षा के मुख्य आधार है। सीता माता की खोज में गए हनुमान की तरह श्री राम का संदेश सीता जी को देने के बाद रास्ते में आई बाधाओं से लड़ने की क्षमता भी बजरंगी रखते हैं। समाज में सेवा सुरक्षा का भाव जागरण शौर्य यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है वर्तमान चुनौतियों में एक विचार जो पूरे विश्व को अपने आगोश में लेने का षड्यंत्र जिहाद के माध्यम से कर रहा है । जेहाद युद्ध जो केवल शस्त्रों से ही नहीं बल्कि लव जेहाद, लैंड जेहाद, व्यापार जेहाद, चल रहा है । बजरंग दल ने इसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए अकेले इंदौर शहर में ही विगत 3 माह में तनु शर्मा एवं 85 बहनों को बचाया है जिसमें 30% नाबालिग बहने थी इंदौर में लैंड जेहाद भू माफियाओं के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग हिंदुत्ववादी संगठनों ने ही की है इसी कारण पठान मूवी के विरोध के समय चुपचाप खड़े तनु शर्मा पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर इंदौर शहर सहित अनेक स्थानों पर सर तन से जुदा के नारे लगाए गए एवं कई स्थानों पर चाकू से हमले किए गए l किंतु हिंदू समाज एवं पुलिस की सतर्कता से कई जाने बच गई l
कार्यक्रम का संचालन प्रखंड मंत्री शंकर सिंह द्वारा किया गया,कार्यक्रम में जिले के जिला मंत्री विनोद जी कौशल, जिला सयोजक राहुल जी माली, प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सिंह जी मंच पर उपस्थिति थे आभार जिला सयोजक राहुल जी माली ने किया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष भरत भावसार, किशोर बैरागी,दुर्गा वाहिनी प्रान्त सयोजिका पिंकी दीदी पवार,जिला सहमंत्री सुरेन्द्र पालीवाल,विभाग सुरक्षा प्रमुख पंकज परमार विभाग सह सयोजक रवि चौहान, जिला सत्संग प्रमुख प्रकाश धानका,जिला समरसता प्रमुख ललित राठौर,गोरक्षा प्रमुख जीतू माली, अखाडा प्रमुख रणजीत माली व जिला,प्रखंड,खंड के विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे –