ब्रेकिंग
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की प्रताड़ना से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आगर मालवा प्रांत ने दिया... नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ...

राजनीतिक उपेक्षा से नाराज समाज के प्रदेश अध्यक्ष की रथ यात्रा पहुंची आगर । कहा जो पार्टी देगी हमारा साथ हम देंगे उनका साथ

आगर मालवा-
प्रदेश में 14% की जनसख्या होने के बाद भी तैली-साहू समाज की राजनीतिक उपेक्षा से नाराज समाज के प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू द्वार समाज को एक जुट करने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में श्री जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा देवी रथ यात्रा,निकाली जा रही है ।
गुरुवार को यह यात्र आगर पहुंची जहां साहू समाज के साथ ही समाजसेवी जनता ने भी इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया है ।
यात्रा नगर के छावनी स्थित गांधी उपवन से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुरानी कृषि उपज मण्डी में संपन्न हुई। जहां पूरे विधि-विधानपूर्वक यात्रा का पूजन आरती की गई। यात्रा के दौरान समाज की महिलाएं जहां कलश लिए चल रही थी, वहीं बैण्ड बाजों की धार्मिक धूनों पर नाचते झुमते भक्ति में चूर नजर आए। यात्रा के दौरान समाजजनों के साथ नगर के समाजसेवियों और संस्थाओं के द्वारा स्वागत द्वार बनाकर पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया गया। यह यात्रा राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू के नेतृत्व में साहू समाज को जागरूक करने एवं एकता का संदेश के लिए 17 अप्रेल 2022 से जबलपुर से शुरु होकर 11 माह मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों के नगरों, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों में होते हुए 19 मार्च 2023 को भोपाल के जंबूरी मैदान में 5 लाख साहू बन्धुओं, माताओं बहनों की उपस्थिति में साहू महाकुंभ के रूप में समाप्त होगी। यात्रा के दौरान समाज के वरिष्ठजन के साथ बडी संख्या में महिलाए और समाजजन शामिल हुए।
अंत मे साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने गिरीश न्यूज़ से चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश की 230 विधानसभा एवं नगरनिगम में प्रदेश की किसी भी पार्टी ने भी साहू-समाज के किसी सदस्य को प्रतिनिधित्व नही दिया है । प्रदेश की राजनीति में साहू तैली समाज की उपेक्षा व्यथित होकर उनके द्वारा समाज को संगठित करने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली जा रही है और चुनाव में जो भी पार्टी हमारे समाज को अवसर देगा हमारा समाज भी उस पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा –

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!