ब्रेकिंग
आगर में खुला प्रदेश का पहला सीपी प्लस सिक्योरिटी सिस्टम शोरूम। कलेक्टर और एसपी ने किया उद्घाटन हमेशा विवादों में रहने वाली बड़ोद की सीएमओ संध्या सरयाम ने अब कराया पार्षद पर थाने में प्रकरण दर्ज। ... अपना घर वृद्धा आश्रम में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, कलेक्टर, एसपी, सीईओ ने वृद्ध जनों का... तहसीलदार, पटवारी और उप पंजीयक सहित कुल 11 लोगों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनिय... जिले के 70 किसान कर रहे पिछले 24 साल से मुआवजे का इंतजार । दूसरे जिले के किसानों को 18 साल पहले ही म... राज्य कर्मचारी संघ ने 25 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा मप्र के अधिकारियों/कर्मचारियों की वर्षों से ल... श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सोपा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को आभार पत्र। पत्रकार बीमा एवं दुर्घटना योजन... राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की विवादित टिप्पणी पर विरोध, कांग्रेस विधायक सहित क... देश में जगह-जगह सेवा भाव के साथ मनाया जा रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन। भाजपा नगर मंडल आग... भारतीय किसान संघ ने खोला केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा। आक्रोश रैली में सैकड़ो ट्रैक्टर और...

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों का आंदोलन । पुरानी पेंशन बहाली, पदनाम / पदोन्नति एवं नवीन शिक्षक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं समयमान वेतनमान देने की कर रहे मांग

आगर मालवा- पुरानी पेंशन बहाली की मांग, शिक्षक संघ ने घरना दिया रैली निकाली और सौंपा ज्ञापन, कहा दो सप्तहा में मांग पुरी नही ंतो भोपाल में देंगे धरना
पुरानी पेंशन की मांग को लेकर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर जिला मुख्यालय आगर मालवा में रविवार को संगठन द्वारा गांधी उपवन में पहले तो सत्याग्रह, धरना प्रदर्शन किया गया और फिर यहां से नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर वहां मुख्यमन्त्री के नाम नायब तहसीलदार संजीव सक्सेना को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि प्रदेश शिक्षक संघ ने शासन प्रशासन का ध्यान शिक्षकों की कुछ प्रमुख समस्याओं की ओर आकृष्ट कराते हुए 26 जनवरी 2023 तक उनके समाधानकी मांग कर निराकरण नहीं होने की स्थिति में सत्याग्रह प्रारम्भ करने की चेतावनी दी थी, संघ की तीन सूत्रीय मांग एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाली, प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि मान्य करते हुए वरिष्ठता प्रदान की जाए, शिक्षक संवर्ग को पदनाम पदोन्नति दी जाए मांगों के निराकरण के लिए मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि मांगों पर ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं होने से प्रदेश के शिक्षकों में तीव्र आक्रोश एवं असंतोष व्याप्त है। जिसके विरोध में जिला मुख्यालय आगर मालवा पर एक दिन के सांकेतिक सत्याग्रह धरना प्रदर्शन एवं रैली के माध्यम से दो सप्ताह में इन समस्याओं के त्वरित निराकरण की माँग की गई। इस अवसर पर संभागीय उपाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, जिला महासचिव बृजमोहन चौहान, राजेंद्र गुर्जर, सुमेर सिंह राठौड़, आरसी बैगाना, दीपक नागर, प्रेम नागर, गोपाल गिरी गोस्वामी, घनश्याम विश्वकर्मा, गोपाल परमार, धर्मेंद्र सिंह राठौर आदि ने संबोधित किया धरने में राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सोनी, चंदरलाल चौड़िया, मिलाप मोटाना, जगदीश यादव, हरिनारायण यादव, कमल सिंह राठौर, भरत जाटव, दिनेश वर्मा, घनश्याम गुर्जर, दिलीप कुम्भकार, मंगलेश सोनी, शोभा जैन लवीना डंडेल, प्रीति अग्रवाल, उषा कारपेंटर सहित बडी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। ज्ञापन का वाचन सरोज विश्वकर्मा ने किया एवं धरने का संचालन जिला महासचिव चौहान ने किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!