आगर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शराब ठेकों पर खुले आम शराब पी रहे पियक्कड़ । आबकारी विभाग निष्क्रिय । क्या नई शराब नीति के तहत भी अधिकारी ठेकेदारों पर कर पाएंगे नियंत्रण
आगर मालवा-
आगर के शराब ठेके के सामने उज्जैन-कोटा हाईवे पर खुले आम सुबह से बैठ जाते है पियक्कड़ जिसके चलते आस-पास रहने वाले रहवासी और दुकानदार परेशान होते रहते है ।
गिरीश न्यूज़ ने पहले भी इस तरह का माहौल यहां दिखया था जिसके बाद आबकारी विभाग ने सम्बंधित ठेकेदार पर दिखावे की कार्यवाही करते हुए मामूली पेनल्टी लगाते हुए दुकान के चारो ओर ग्रीन मेटी लगवा दी थी पर बाद में विभाग की उचित मॉनिटरिंग के अभाव में अब हालात फिर पहले की तरह हो चुके है ।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि प्रदेश की नई शराब नीति के दहत अगले माह जारी होने वाले ठेके में अहातों को पूरी तरह प्रतिबन्धित कर दिया गया है तब आबकारी विभाग जिस पर हमेशा ही ठेकेदारों के साथ साठ-गांठ करके रहने का आरोप लगता रहता है क्या तब भी वो ठेकेदारों की इस तरह की कार्यप्रणाली पर उचित अंकुश लगा पाएंगे-