ओला वृष्टि से अन्नदाता की आंखों में आंसू । एक किसान की ह्रदयघात से हुई मौत । विधायक और कलेक्टर पहुँचे फसलों के हाल जानने
आगर मालवा-
जिले में कल हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने कई अन्नदाता की आँखो में आंसू ला दिए है वहीँ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संतरे के बगीचे में हुई भारी नुकसान से दुखी ग्राम परसुलिया कलां के किसान फूलचंद जी पाटीदार का स्वर्गवास ह्रदयघात से हो गया है ।
इस बीच क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रमसिंह एवं कलेक्टर कैलाश वानखेड़े अपने अधिकारियों के साथ होली का त्यौहार छोड़ खेतो में फसलों का हाल जानने के लिए पहुँच गए है ।
सोमवार की शाम तेज बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों की खेतो में खड़ी गेंहू, चना, रायड़ा, धनिया एवं संतरे की फसल को भारी नुकसान पहुचाया है । अन्नदाता अपनी खड़ी फसल को आसमान से हुई आफत की बारिश ओलावृष्टि से आड़ी पड़ी देख अपनी आंख में आंसू आने से नही रोक पाए तो क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रमसिंह एवं कलेक्टर कैलाश वानखेड़े उनके आंसू पोंछने एवं बर्बाद हुई फसलों का हाल जानने किसानों के खेतों में मंगलवार की प्रातः 11 बजे होली का त्यौहार होने के बावजूद राजस्व, कृषि उद्यानिकी अमले के साथ पहुँच गए और ग्राम परसुलिया, अन्तरालिया, मोड़ी जाख एवं अमरकोट, पटपडा आदि ग्रामो में किसानों के पानी भरे खेतों में अंदर पहुँचकर सर्वे किया। विधायक राणा ने किसानों को ढांढस बनाते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा शिवराजसिंह चौहान की सरकार और में आपके साथ इस मुसीबत की घड़ी में खड़ा हूँ। वही कलेक्टर वानखेड़े ने कहा कि जहां जहाँ भी ओलावृष्टि से नुकसान हुआ वहाँ का उचित सर्वे करवाकर मुवावजे के प्रकरण बनाकर आरबीसी गाइडलाइंस के अनुसार मुवावजा दिया जाएगा। वही ग्राम मोड़ी, जाख, गैलाना, गुंदलावदा, गणेशपुरा, मगिसपुर, गागोरनी, खेड़ा, परमार का खेड़ा, भवानीपुरा, पटपडा, श्यामपुरा आदि सहित अनेक ग्रामो में सोमवार को हुई ओलावृष्टि से किसानों की गेंहू, चना, संतरे, मसूर, रायड़े एवं धनिया की खड़ी एवं कटी हुई फसलों को काफी अधिक नुकसान पहुँचा। ऐसे में अन्नदाता शासन प्रशासन की और से आर्थिक नुकसान की भरपाई की राह तक रहा है –