छावनी से सब्जी मंडी, हाइवे लिंक रोड़ डामरीकरण कार्य का हुआ शुरू । 43 लाख रुपए की लागत से बनेगी फोर लेन सड़क । नगरपालिका अध्यक्ष ने भूमि पूजन किया –
आगर मालवा-
अब आगर शहर वासियों को शहर के आंतरिक हिस्सों में आवागमन करने के लिए हाईवे जैसे अतिव्यस्ततम हादसे भरे मार्ग की ओर नहीं जाना पड़ेगा नगर पालिका द्वारा छावनी से हाईवे रोड एवं सब्जी मंडी मार्ग उन्नयन कार्य कराया जा रहा है जिसके अंतर्गत बुधवार को छावनी से हाईवे की ओर जाने वाले मार्ग पर डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया।
वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए एवं आवागमन को और अधिक सुचारू व सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा लाखों की लागत से यहां फोरलेन सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे आवागमन बेहद सुगम हो जाएगा करीब 43 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले इस डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश जैन पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रऊब खा मुल्तानी, पार्षद जगदीश गवली, पार्षद शमीउल्ला कुरेशी,पार्षद विक्रम बोडाना,पार्षद गुड्डा लाला,पार्षद प्रतिनिधि मयंक राजपूत, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि योगेश योगी,पार्षद प्रतिनिधि गौरव जैन,पार्षद प्रतिनिधि राजू भटोदरा, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गवली, पूर्व पार्षद भुरू टांक,पूर्व पार्षद अशोक प्रजापति,कांग्रेस नेता शास्त्रीप्रसाद तिवारी, उपयंत्री अमित श्रीवास्तव, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
संयोग:- माता के कार्यकाल में हुआ था निर्माण फिर पुत्र ने दिया ध्यान*
इस सड़क को लेकर एक संयोग ही बना है पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू जैन पटेल के कार्यकाल में इस महत्वपूर्ण सड़क पर डामरीकरण कार्य कराया गया था उसके बाद से करीब 14 वर्षों तक किसी भी नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया संयोग ऐसे बने की पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती मंजू जैन पटेल के पुत्र निलेश जैन पटेल नगर पालिका अध्यक्ष बने और करीब 14 वर्षों के बाद वापस इस सड़क की ओर ध्यान दिया गया और इस सड़क पर पहले से भी बेहतर निर्माण कार्य कराने का संकल्प लेते हुए कार्य आरंभ भी कराया गया।अब यह सड़क फोर लेन के रूप में बन रही है जिसके मध्य में डिवाइडर बनाया जाएगा।