मप्र लोकसेवा ग्यारंटी अधिनियम एवं सीएम हेल्पलाईन शिकायत निवारण हेतु एल-1 एल-2 स्तर के अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ समपन्न
आगर मालवा-
शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर मालवा में आर सी व्ही पी नरोन्हा प्रशासन अकादमी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय तीन दिवसीय गैर आवासीय सेवोत्तम प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन दिनांक 16/03/2023 को किया गया। प्रशिक्षण में जिले के समस्त विभागों के सीएम हेल्पलाइन के एल 1 एवं एल 2 अधिकारियों ने सहभागिता की। आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम हेमलता पारस द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञ वरिष्ठ प्राध्यापक एस के कटारिया द्वारा “सी एम हेल्प लाइन 181 पर शिकायत का कार्यान्वयन एवं निस्तारण” एवम “केंद्रीकृत लोक शिकायत, निवारण एवम निगरानी प्रणाली (CHPRMS) विषय पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया गया एवं रोचक खेल द्वारा प्रशिक्षणर्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक रंजु गुप्ता द्वारा ” आर टी आई” विषय पर भी प्रशिक्षणार्थियों को विशेष व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्राशिक्षणार्थियों द्वारा फीडबैक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भेंट किये। दीप्ति लोदवाल द्वारा आभार प्रकट किया गया। डॉ शिल्पा नाथ एवम राहुल भटनागर द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ आशा सिसौदिया एवं समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ़ उपस्थित रहा। कार्यक्रम की यह जानकारी सहायक प्राध्यापक हेमलता पारस द्वारा प्रदान की गई ।