आगर के लक्ष्मणपूरा से लापता हुई नाबालिक बालिका का मोतीसागर तालाब के पास कुंवे से मिला शव। कल वीएचपी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया था थाने का घेराव । हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता एक वर्ग विशेष के युवक पर लगा रहे थे युवती का अपहरण करने का आरोप
आगर मालवा-
आगर के लक्ष्मणपूरा से करीब 2 दिन पूर्व लापता हुई नाबालिक बालिका का शव मोतीसागर तालाब के पास स्थित एक कुँए से मिला है ।
हम आपको बता दे कि कल ही आगर के हिंदूवादी संगठनों ने गुमशुदा युवती की तलाशी हेतु पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों से असन्तुष्ट होकर थाने पर धरना देते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया था और पुलिस को प्रकरण में 24 घण्टे का समय देते हुए सफलता ना मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी । हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता एक वर्ग विशेष के युवक पर युवती के अपहरण करने का आरोप लगा रहे थे ।
नाबालिक बालिका के शव को पुलिस द्वारा पीएम हेतु आगर की जिला अस्पताल में लाया गया है जहां पर पुलिस व नाबालिक के परिजनों की मौजूदगी में नाबालिग का पीएम किया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता आगर जिला अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान जिला अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, एसडीओपी मोनिका सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित हैं। आपको बता दें 26 मार्च को सुबह 4:00 बजे से बालिका घर पर बीना बताएं कहीं चली गई थी। मामले में परिजन की शिकायत पर पुलिस द्वारा गुमशुदगी भी दर्ज की गई थी और बालिका की तलाश की जा रही थी तलाशी के दौरान 2 दिन बाद आज सुबह तालाब के पास स्थित कुएं से बालिका का शव मिला है। एएसपी नवलसिंह सिसोदिया ने बताया कि अभी शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है । पोस्टमार्टम में आए साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी-