ब्रेकिंग
पर्यावरण संरक्षण की याचिका में स्टे मिलने के बाद। याचिकाकर्ता के भाई की दुकान हटाई नगर पालिका ने। नग... पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बने कानून, योजनाओं का भी मिले लाभ, मजदूर दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्... लघु उद्योग भारती आगर द्वारा मनाया गया 32 वाँ स्थापना दिवस। कलेक्टर की उपस्थिति में बालिका छात्रावास... पटवारी पर लगे भूमि स्वामीत्व सम्बन्धी फर्जी दस्तावेज जारी करने के आरोप, तहसील में उपलब्ध नहीं जारी द... थाने पर दर्ज हुआ गैंगरेप का प्रकरण। निकट के रिश्तेदारों पर ही लगा महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप आगर कलेक्टर के नाम से ठगी का प्रयास। व्हाट्सएप की डीपी पर कलेक्टर का फोटो लगाकर की जा रही रूपयों की ... पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की प्रताड़ना से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आगर मालवा प्रांत ने दिया... नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस...

प्रभारी भूअभिलेख अधीक्षक राजेश सरवटे का स्थानांतरण होने पर रखा गया सम्मान समारोह । अधिकारियों के साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक रहे मौजूद-

आगर मालवा-
हनुमान अष्टमी पर आगर के केवड़ा स्वामी मंदिर परिसर में अभिषेक सुंदरकांड हवन कर पूजा अर्चना की गई ।
इस अवसर पर आगर जिले के प्रभारी भूअभिलेख अधीक्षक राजेश सरवटे का प्रमोशन होकर अधीक्षक भू अभिलेख जिला देवास में पदस्थ होने पर आगर नगर की ओर से ओम प्रकाश जी पटेल, पूर्व पार्षद सदैव माली, रमेश बनारसिया, पत्रकारों की ओर से प्रेस क्लब अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, गिरीश सक्सेना, जितेंद्र हाड़ा व्यापारियों की ओर से संतोष गोयल, दिनेश खंडेलवाल, रामेश्वर सोनगरा, ओमप्रकाश अटल, ओम प्रकाश जी गर्ग, जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर मकवाना, एडवोकेट वैभव भटनागर, कोसर खान, संजय भटनागर लोकतंत्र सेनानी संघ के जिला अध्यक्ष रमेश परमार, पिपलोन से संजय फुलेरा, जनपद सदस्य सुंदर यादव, पूर्व जनपद सदस्य भीम सिंह नायक, नगरपालिका के गौरव शर्मा, मोनू व्यास, गोपाल भावसार, प्रेमचंद्र जैन, अरुण शर्मा, एसआई चंद्र सिंह खजुरिया, एएसआई अजय जाट, भरत सोनी, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष योगेंद्र परमार, सुरेंद्र पालीवाल सहित अन्य लोगों ने अपनी अपनी ओर से पुष्पमाला पहनाकर साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर साफा बांधा एवं इस अवसर पर पत्रकार गिरीश सक्सेना, एडव्होकेट संजय भटनागर, पटवारी त्रिलोक पाटीदार, राजेश देसाई आदि ने राजेश सरवटे द्वारा विगत 8 वर्षों में आगर जिले में दिए गए उंनके उल्लेखनीय योगदान एवं उनके प्रशंसनीय आचरण का स्मरण किया ।
वहीं राजेश सरवटे ने आगर नगर में आम जनता एवं अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण से मिले सहयोग के लिए आभार मानते हुए बाबा बैजनाथ मंदिर के और अधिक विकास की मंशा के साथ आगर जिले में फिर से आने की इच्छा जाहिर की है ।
आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी अभिलाष चतुर्वेदी, डॉक्टर कैलाश गोयल, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आर. एल. मालवीय, डॉ जी. एस. परमार, डॉ परिहार, नगर पालिका पार्षद श्री अजय जैन, जगदीश गवली, अशोक प्रजापत, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष संतोष गोयल, सुरेश बैरागी, सुशील राम सिन्हा, पवन मालानी, मनीष शर्मा, मनीष भावसार आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी राजेश देसाई ने किया –

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!