गुणवत्ता विहीन टेबलेट का मामला पहुंचा कलेक्टर के पास । जिले के सीएसी, बीएसी ने कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन । गुणवत्ता विहीन टेबलेट के साथ ही उठाया अन्य मुद्दों को-
आगर मालवा-
जिले के सीएसी, बीएसी के द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव को दिया है ।
ज्ञापन में उन्हें मोनिटरिंग के लिए दिए गए टेबलेट की गुणवत्ता को खराब बताते हुए उसे बदलने की मांग के साथ ही निम्लिखित मांगे रखी है-
1) CAC, BAC का वेतन प्रतिमाह
समय समय पर भुगतान हो सके।
2) CAC, BAC के भ्रमण एवं कोटीजेन्सी का भुगतान समय पर हो सके।
3) CAC, BAC की सर्विस बुक की off fine, online प्रविष्ठि कर अद्यतन करवाने का कष्ट करें।
4) CAG BAC को उपलब्ध करवाये गऐ Tablet निम्नत्तम कार्य क्षमता के होने से अधिक उपयोगी नही है।
5) CAG BAC के NPS की राशि कई की जमा होना शेष है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त समस्याओं का निराकरण करवाने का कष्ट करें –