आत्म हत्या के लिए बालिका चढ़ी 250 फुट ऊंचे मोबाइल टावर की चोटी पर । सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ और होमगार्ड ने सम्हाला मोर्चा-
आगर मालवा-
आगर के ग्राम बैजनाथ निपानिया में हुए एक घरेलू विवाद के बाद आक्रोश में आई बालिका करीब 250 फिट ऊंचे मोबाईल टावर के शीर्ष पर चढ़ गई और वहां से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगी ।
रात करीब 10 बजे हुई इस घटना की खबर जैसे ही गिरीश न्यूज़ को लगी तो हमारे द्वारा इसकी सूचना आगर पुलिस को दी गई जिसके बाद एसडीओपी मोनिका सिंह के नेतृत्व में आगर पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ, होमगार्ड के जवान एवं एम्बुलेंस भी घटना स्थल पर पहुँचे ।
घटना स्थल पर एसडीओपी मोनिका सिंह ने माईक के माध्यम से टावर पर चढ़ी बालिका को उतारने का काफी जतन किया पर युवती नीचे नही उतरी और आत्म हत्या की धमकी देती रही ।
इस दौरान टावर और उसके आस-पास के क्षेत्र में अंधेरा रखते हुए पुलिस, एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवान भी अपनी तैयारी में लगे रहे ।
इस दौरान युवती का रिश्तेदार पिंटू और होमगार्ड के जवान रजत वर्मा ने बड़े साहस का परिचय दिया और वो भी धीरे-धीरे समझदारी के साथ इस टावर के शीर्ष पर बालिका के पास पहुँच गए और फिर अन्य कुछ जवानों तथा रस्सी का सहयोग लेकर बालिका को बमुश्किल नीचे लेकर आए । इस दौरान बालिका भी बीच-बीच मे बेहोश होती रही ।
यह रेस्क्यू लगभग 3 घंटे तक चला इस दोरान बालिका को जवानों द्वारा बड़ी सावधानी पूर्वक नीचे उतार लिया गया तथा उसे एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय रवाना किया गया ।
रेस्क्यू टीम में से सैनिक 1044 रजत वर्मा एवं सैनिक 1012 विजेंद्र शिवहरे टावर के ऊपर चढ़े तथा शेष एसडीआरएफ एवं होमगार्ड जवान नीचे सुरक्षा हेतु लगे रहे । 250 फीट ऊंचे टावर के ऊपर अत्यधिक समय हो जाने पर बालिका को सैनिक रजत वर्मा द्वारा जब टावर की छोर पर पहुंचकर बालिका को पकडा तो वह बेहोश हो गई जिसे रस्सी के माध्यम से सैनिक रजत वर्मा द्वारा कंधे पर बांधकर रेस्क्यू टीम की सहायता से धीरे-धीरे नीचे लाया गया ।
इस रेस्क्यू में जिनकी भूमिका उल्लेखनीय रही उनमें एसडीओपी मोनिका सिंह के साथ ही होमगार्ड जवान हवलदार 67 बाबू सिंह चंद्रावत टीम प्रभारी, सैनिक 1044 रजत वर्मा, सैनिक 1012 विजेंद्र शिवहरे, सैनिक 1013 नीरज चौहान, सैनिक 1026 अरुण मालवीय, एसडीआरएफ जवान सैनिक 38 महेश प्रजापति, 01 लक्ष्मण मीणा, 47 सीताराम पटेल, सैनिक 1003 सोनू कुमार पुलिस जवानों में एएसआई अजय जाट, विवेक चौहान, आदि रहे ।
बालिका को बचाने के पूरे घटनाक्रम के मुख्य अंश आप गिरीश न्यूज़ के नीचे दिए गए इस वीडियो में देख सकते है –