ब्रेकिंग
मलिक को अपने कार चालक से 2.60 लाख की उधारी वापस मांगना पड़ा महंगा, हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी कार चाल... आगर मालवा पुलिस को मिली सफलता, घर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 80,000 रुपये नकद व आरोपी गिरफ्तार राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए आगर मालवा के वीर शहीद बद्रीलाल यादव । अंतिम यात्रा में प्... कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ के बीच हम्माली दर विवाद का हुआ समाधान । अब दीपावली... अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नगर परिषद के विकास को रोकने का आरोप । पार्षद दल ने कल... आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावटी संघ ने रोका व्यापारियों का काम । हम्माली बढ़ाने की मांग। एसडीएम ... मछली पालन करने से रोक रहे दबंग । पट्टे पर मिले तालाब में भी मछुआ सहकारी समिति नहीं कर पा रही मछली पा... नगर पंचायत सफाई कर्मचारी ने सीएमओ के चेंबर में सीएमओ के सामने गटका ज़हर । मचा हड़कंप सरकारी भूमि पर नगर पंचायत के कर्मचारी ने बनाया दो मंजिला पक्का मकान । राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार को... दशहरे का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । यहां जन सहयोग से बनाए गए 35 फीट के रावण पुतले का किया ग...

आगर के मेडिकल दुकान में हुई लाखो की चोरी । सीसीटीवी स्टोरेज भी ले गए चोर । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की-

आगर मालवा-
आगर में मेडिकल व कास्मेटिक होलसेलर की दुकान तिरुपति मेडिकल के गोदाम में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मेडिकल दुकान से लाखो का माल व नगदी तथा सीसीटीवी स्टोरेज चुराने का आरोप अभी प्राथमिक रूप से फरियादी द्वारा लगाया गया है ।
शातिर चोरों ने पकड़े जाने के डर से दुकान में लगे cctv कैमरे का रिकॉर्डर भी चुरा लिया। मेडिकल होलसेल की यह दुकान आगर नगर से निकले इंदौर कोटा हाइवे सुसनेर रोड पर अजय पेट्रोल पंप के पास स्थित है।
सुबह करीब 11 बजे फरियादी दुकान खोलने पहुंचे तब वारदात का पता चला। कोतवाली पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है ।
फरियादी प्रतीक पिता राजेश बागडी उम्र 30 साल निवासी 10 सदर बाजार छावनी आगर ने हमराह अपने पिता राजेश बागडी पिता गोवर्धनदास बागडी के थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मेरे पिता के नाम से तिरुपति मेडीकोज के नाम की फर्म है जिसका संचालन मैं करता हूँ। फर्म की दूकान सुसनेर रोड हाइवे अजय पेट्रोल पम्प के पास है। कल रात को मैंने व कर्मचारी राजेश यादव, बंटी सोलंकी ने दूकान बंद करके ताले लगाकर घर आ गया था। आज सुबह करीब 11.00 बजे राजेश यादव ने दूकान खोली तो दूकान के आफिस में रखी अलमारी खुली थी तथा दूकान के काउण्टर का गल्ला खुला था तो मुझे फोन करके बताया तो मैं व मेरे पिताजी राजेश बागडी दोनो दुकान पर गये तो देखा आफिस में रखी अलमारी खुली थी, गल्ला खुला था व कागज अस्त व्यस्थ थे तथा आफिस के पीछे का सटर दरवाजा का लाक टुटा हुआ था फिर मैने शटर उठाकर पीछे जाकर देखा तो पीछे का दरवाजे का ताला टुटा था तथा पीछे जाकर देखा तो पीछे की बाउंड्री
की दीवार के ऊपर लगी लौहे की जाली कटी हुई थी तथा पीछे बने किचन की खिडकी की जाली टुटी हुई पीछे बाउण्ड्री में पड़ी थी, फिर मैंने दूकान के आफिस में देखा तो डाटा स्टोरेज सर्वर नही था तथा गोदरेज की अलमारी के लाक टुटे थे गोदरेज में रखे बैग में पैसे थे वह बैग नही था तथा आफिस का मैन गल्ले का ताला टुटा था उसमें रखे रूपये भी नहीं थे। कोई अज्ञात बदमाश दूकान में पीछे की अलमारी तोडकर दूकान में प्रवेश कर मेरी गोदरेज व गल्ले में रखे पैसे व डाटा स्टोरेज सर्वर चुराकर ले गया है। गोदरेज व गल्ले में 100 व 500 के नोट थे कितने नोट थे इसका हिसाब लगाने के बाद पता चलने पर बता पाऊँगा तथा दूकान से कोई अन्य सामान चोरी गया हो तो चैक करके बता पाऊँगा। रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे-

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!