ब्रेकिंग
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की प्रताड़ना से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आगर मालवा प्रांत ने दिया... नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ...

विधुत विभाग के लाईनमैन का हुआ स्टिंग । विधुत कनेक्शन देने में रिश्वतखोरी करने का लगा आरोप । भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री से ली जा रही थी रिश्वत –

आगर मालवा-
सुसनेर के लाईनमेन श्रीधर कोलारे पर विधुत कनेक्शन देने के प्रकरण में रिश्वत लेने का आरोप लगा है ।
आरोप लगाने वाले सुसनेर के गोविन्द माली जिला महामंत्री भा.ज.पा. किसान मोर्चा ने बाकायदा इसका वीडियो बनाते हुए इस वीडियो के साथ इसकी शिकायत कनिष्ठ यंत्री महोदय, म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. केन्द्र सुसनेर से की है ।
गोविंद माली ने अपने शिकायती आवेदन में बताया है कि उनके द्वारा पत्नी के नाम से घरेलू विद्युत कनेक्शन जामुनिया रोड़ सुसनेर पर अपने मकान में लिया गया है । उक्त कनेक्शन के लिए लाईनमेन श्रीधर कोलारे के द्वारा मौके पर आकर निरीक्षण किया गया और उस समय लाईनमेन ने प्रार्थी से कनेक्शन के लिए 4000/- चार हजार रूपये लिये और रूपये को लाईन मेन के द्वारा गिनकर अपनी जेब में रखा तथा प्रार्थी का उक्त कनेक्शन किया गया।
प्रार्थी को जब उक्त कनेक्शन की रसीद दी गई तो वह 2861/- रूपये की दी गई जबकि प्रार्थी से कनेक्शन के 4000/- चार हजार रूपये लिये गये है। उक्त संबंध में प्रार्थी के द्वारा लाईनमेन को दिये गये रूपये का वीडियों भी बनाया गया है जो इस आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत कर रहा हूं ।
अतः आवेदन पत्र प्रस्तुत कर निवेदन है कि प्रार्थी से लिये गये अधिक रूपयों के लिए उक्त लाईन मेन के विरूद्ध कार्रवाही करने की कृपा करे।
वहीं जब लाईनमेन श्रीधर कोलारे से इस बारे में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा प्रार्थी से लिए सम्पूर्ण राशि 4000/- रु कंपनी में जमा किए गए है और अपने समर्थन में उन्होंने इस कनेक्शन पर जमा किए गए कुल 4000/- रु की राशि की 2 रसीदे गिरीश न्यूज़ को सेंड की ।
लाईनमैन द्वारा जो 2 रसीदे हमे भेजी गई उसमें से 2861/- रु दिनांक 29/4/2023 को जमा किए गए थे और बाकी के 1135/- रुपये दिनांक 1/5/2023 को सिक्युरिटी मद में जमा किए गए है ।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब मूल 2861/- रु की रसीद में पहले से ही 1400/- रु सिक्युरिटी के रूप में लिए गए थे तो फिर शिकायत दिनांक को फिर से सिक्युरिटी के रूप में 1139/- रु और क्यो जमा किए गए ?
शिकयातकर्ता गोविंद माली का कहना है कि लाईन मेन अक्सर कनेक्शनधारियों से वास्तविक मूल्य से अधिक रुपये लेते है और रसीद कम राशि की देते है इसलिए उनके द्वारा यह स्टिंग करते हुए लाईनमैन की शिकायत कर अधिकारी से कार्रवाही की मांग की गई है –

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!