ब्रह्मलीन संत सियाराम दास जी की मूर्ति स्थापना की गई। आगर विधानसभा सीट से भाजपा में अपनी दावेदारी जता रहे महेश जीनवाल द्वारा आयोजित भंडारे में उमड़ा जन सैलाब
आगर मालवा-
तनोडिया में आगर रोड स्थित टावर के पास कैलाश टेकरी रामरक्षा धाम शत्रुघन नगर स्थित ब्रह्मलीन संत सियाराम दास जी त्यागी की मूर्ति स्थापना एवं विशाल भंडारे का शुक्रवार को आयोजन किया गया । इस दौरान आगर विधानसभा सीट से भाजपा में अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे महेश जीनवाल द्वारा आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने महाप्रसाद का आनन्द लिया।
इसके पुर्व गुरुवार की रात्रि में स्थानीय कलाकारों द्वारा भंजन किर्तन का आयोजन किया गया जिसका देर रात तक श्रोताओं ने आंनद लिया। इसके पश्चात सनकादिक आश्रम अखाड़े की परंपरा के अनुसार चादर विधि कर के संत महंतों की उपस्थिति में संत विष्णु दास जी को गांदी का अधिपति बनाया गया।
उल्लेखनीय है कि रात्रि में स्थानीय एवं दूरदराज के कलाकारों की उपस्थिति में विभिन्न भक्त मंडल ने गीत एवं भजनों के माध्यम से भजन संध्या का आयोजन कर ब्रह्मलीन संत जी के चरणों में श्रद्धांजलि दी। कैलाश टेकरी पर इस दौरान बड़ी संख्या में साधु संतों ने डेरा डाल रखा है तथा भारी संख्या में भगत जगत राज भंडारे प्रसादी का पावन कर नए गादी पति महंत का दर्शन लाभ कर उपहार भेट किया। साथ ही साधु संतों को भेंट दे कर विदाई दी गई ।
गिरीश न्यूज़ से चर्चा में महेश जिनवाल ने बताया कि ग्राम तनोडिया मे कैलाश टेकरी, टावर के पास सियाराम दास जी महाराज का देव लोक गमन 12/5/2023 का हो गया था । आज दि० 26/5/2013 को उनकी चादर विधि मुर्ती स्थापना एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है । कल 25/5/2023 को भजन संध्या भी रखी गई जिसमे तनोडिया, बडौद, पिपलोन एवं आस पास के गांव से बड़ी संख्या मे भक्त एवं महिलाए सम्मलित हुई ।
महंत नारायण दास, महत्यागी, महंत विष्णु दास महंत जसवंत दास, महंत रामदास के साथ ही करीब 125 संतो का समागम हुआ । नारायण दास जी महाराज द्वारा संतो को विदाई दी गई ।