ब्रेकिंग
नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9...

राहुल गांधी द्वारा मुस्लिम लीग को सेक्युलर बताने के बाद अब सेक्युलर शब्द की नई परिभाषा गढ़ रहे कांग्रसी । अब कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने बताया कि आखिर क्यों है अपने नाम मे ही मुस्लिम लगाने वाली मुस्लिम लीग एक सेक्युलर पार्टी । आप ही सुने और निर्णय करे कि क्या कांग्रेस के पास है इसका कोई सीधा सा जवाब या फिर नही ?

आगर मालवा- राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में है और वहीं से रोज कुछ ऐसे बयान जारी कर रहे है जो देश में बड़ी चर्चा के विषय बन चुके है ।
उसी में से एक उनका बयान भारत की मुस्लिम लीग को लेकर आया है ।
एक पत्रकार ने जब राहुल गांधी से पूछा की आप भाजपा को हिंदूवादी पार्टी बताते हुए उसे एक कम्युनल पार्टी बताते है तो फिर आप भी तो केरला में मुस्लिम लीग जैसी कम्युनल पार्टी के साथ गठबंधन में क्यो है ?
अचानक से आए अप्रत्याशित सवाल के सामने आते ही राहुल गांधी ने बोल दिया कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से एक सेक्युलर पार्टी है, उसमें कम्युनल जैसा कुछ नही है जिसने आपको यह सवाल भेजा है उसने मुस्लिम लीग के बारे में पड़ा नही है ।
बस इसके बाद से ही देश मे ये चर्चा जोरों पर है कि एक पार्टी जिसके नाम में ही मुस्लिम लगा हुआ है और जो अपनी खुद की वेब साईड पर अपने आपको मुस्लिमो अर्थात एक मात्र कम्युनिटी की हितेशी पार्टी बता रही है आखिर वह कम्युनल ना होकर सेक्युलर किस तरह हो गई ?
पर जैसा कि हमेशा होता रहा है कि राहुल गांधी ने यदि कोई बयान दे दिया तो सारी कांग्रेस उस बयान को फॉलो करने लगती है फिर उसके लिए शब्दो को ही फिर से ही क्यो ना नए सिरे से परिभाषित करना पड़े, वैसा ही कुछ कांग्रेस के प्रदेश सचिव गुड्डू लाला के साथ भी देखने मे आया है ।
जब हमने पूछा कि एक पार्टी जिसके नाम मे ही मुस्लिम लगा है और जो स्वयं की वेब साईड पर अपने को मुस्लिमो की हितेषी पार्टी बताकर सिर्फ एक कम्युनिटी के हित की बात कर रही है तो फिर वो किस तरह सेक्युलर हो सकती है ?
तब कांग्रेस के प्रदेश सचिव के उत्तरों पर जरा आप गोर करे और फिर स्वयं ही निर्णय करे कि क्या कांग्रेस के पास इसका कोई सीधा सा जवाब भी है या नही ?

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!