जिला चिकित्सालय आगर मालवा में प्रसुताओं के परिजनों से की जा रही है अवैध वसूली । सोयत निवासी मानव अधिकार जिला समिति की सदस्य प्रसुता के पत्रकार पति को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर स्त्री रोग विशेषज्ञ पर लगे वसूली के आरोप सवा महिने से अधिक समय बीत जाने पर भी प्रसव को पोर्टल पर दर्ज नही करने से हितग्राही हो रहे शासन की योजनाओं से वंचित
आगर मालवा-
जिला चिकित्सालय आगर मालवा में प्रसुताओं के परिजनों से वसूली का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है ।
अब सोयत निवासी मानव अधिकार जिला समिति की सदस्यता प्रसुता सुनीता राठौर के पति और पत्रकार जितेंद्र राठौर ने उन्हें भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उर्मिला मीणा पर ऑपरेशन के नाम पर 16 हजार रुपये की मांग करने और फिर 6 हजार रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर आगर के साथ ही प्रभारी सीएमएचओ राजेश गुप्ता को एक शिकायती आवेदन दिया है ।
साथ ही शिकायतकर्ता ने यह भी बताया है कि सवा महिने से अधिक समय बीत गया है पर अभी तक प्रसव की जानकारी को पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज नही किया गया है जिसके चलते उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ भी नही मिल रहा है ।
वहीं जब आरोपी डॉक्टर उर्मिला मीणा से हमने मोबाईल पर चर्चा की तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपो को लेकर बाद में बात करने की बात कहते हुए इस बारे में कुछ भी कहने से बचती नज़र आई ।
इस संबंध में जब गिरीश न्यूज़ ने प्रभारी सीएमएचओ राजेश गुप्ता से चर्चा की तो उन्होंने इस प्रकरण में जांच कराते हुए जांच में आए तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाही की बात कही है –