एक बार फिर हुआ गिरीश न्यूज़ का असर । शिक्षकों से फार्म-16 के लिए जिम्मेदारों द्वारा 300-300 रुपये लेने का मामला । जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रकरण में जांच आदेश और शिक्षकों को फार्म-16 निःशुल्क उपलब्ध कराने हेतु एडवाइजरी जारी की-
आगर मालवा-
एक बार फिर “गिरीश न्यूज़” की खबर का असर हुआ है । गिरीश न्यूज़ द्वारा शिक्षकों से फार्म-16 के लिए जिम्मेदारों द्वारा 300-300 रुपये लेने के सम्बंध में 2 समाचार 15 एवं 16 जुलाई को दिखाए थे जिसमे एक स्टिंग के माध्यम से यह खुलासा किया गया था कि किस प्रकार से शिक्षकों से फार्म-16 के लिए जिम्मेदारो द्वारा 300-300 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है । स्टिंग में में सुसनेर के गर्ल हायरसेकंडरी संकुल के प्राचार्य के. एल. मालवीय शिक्षक से फार्म-16 हेतु 300 रुपये की मांग करते हुए दिखाई दे रहे है उसके अगले दिन गिरीश न्यूज़ ने एक बार फिर से शिक्षकों के एक व्हाटसप ग्रुप की चेट और शिक्षक द्वारा फार्म-16 के लिए फ़ोनपे से 300 रुपये भुगतान का स्क्रीन शॉट प्रकाशित करते हुए समाचार दिखाया था । इसमें भी यह आरोप सही प्रमाणित हुआ कि अभी तक कई शिक्षक फार्म-16 के लिए 300-300 रुपये का भुगतान जिम्मेदारो को कर चुके है ।
इसके बाद आज जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रकरण में जांच के आदेश जारी करते हुए जिले के 2 सीनियर हायरसेकंडरी प्राचार्य को जांच दल में शामिल किया है वहीं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी जिम्मदरो को एक एडवाइजरी जारी करते हुए शिक्षकों को फार्म-16 पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराने के और ऐसा ना करने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाही करने के निर्देश जारी किए है –