बैजनाथ महादेव के प्रबंध समिति के मैनेजर के खिलाफ “परशुराम सेना पुजारी संघ” ने दिया ज्ञापन । पंडितों का अपमान कर उन्हें पूजन से रोकने का लगाया आरोप
आगर मालवा-
आज सर्वब्राह्मण परशुराम सेना के पुजारी संघ द्वारा एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी आगर व जिलाधीश महोदय आगर के नाम दिया
उक्त ज्ञापन में मंदिर समिति के मैनेजर रमेशचंद्र द्वारा कर्मकांड करने वाले ब्राह्मण बन्धुओ के साथ अभद्रता व मंदिर परिसर में पूजन कार्य से रोके जाने का आरोप लगाया गया है ।
ब्राह्मणजनों का कहना है कि वर्षो से ब्राह्मण बन्धुओ द्वारा मंदिर में पूजन अभिषेक आदि कर्मकांड किए एवं करवाये जा रहे है लेकिन गत दिनों से मैनेजर रमेशचंद्र प्रशासन के आदेश का हवाला दे कर पंडितों को पूजा अनुष्ठान कार्य से रोक कर जबरन मंदिर परिसर से हटा रहा है ।
उक्त विषय को परशुराम सेना पुजारी संघ द्वारा संज्ञान में लेकर समस्त बैजनाथ महादेव के पण्डितों द्वारा परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व पुजारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में नगर में बाईक रैली निकाली व जिला कलेक्टर महोदय व अनुविभागीय अधिकारी आगर को ज्ञापन देते हुए ऐसे मैनेजर को तुरन्त हटाने की मांग की है ।
इस अवसर पर पंडित मोहन लाल शर्मा, पुष्कर शर्मा, वासुदेव शर्मा, नागेश्वर व्यास, दिनेश शर्मा, गोपाल श्रोत्रीय, दिलीप व्यास, प्रदीप प्रधान, विष्णु व्यास, परमानंद प्रधान, पुष्कर शर्मा, सरोज श्रोत्री, प्रथम शर्मा, राकेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, प्रकाश शर्मा, दीपक शर्मा, दशरथ प्रधान, रमेश शर्मा आदि बन्धु उपस्थित रहे-