कक्ष की कमियों से जूझ रहे केंद्रीय विद्यालय आगर को अभिभावकगण एवं समाजसेवी महेश जीनवाल के सहयोग से मिला एक अस्थायी नवीन कक्ष । कलेक्टर ने किया लोकार्पण-
आगर मालवा-
विगत काफी समय से कक्षो की कमी का सामना कर रहे केंद्रीय विद्यालय आगर मालवा में आज एक अस्थाई नए कक्ष का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ है ।
इस नवीन कक्ष हेतु हुए आयोजन के मुख्य अतिथि आगर मालवा जिलाधीश राघवेंद्र सिंह, विशेष अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ठाकुर, शिक्षक दिनेश कुम्भकार एवं नवीन कक्ष के लिए आर्थिक सहयोग देने वाले समाजसेवी महेश जीनवाल रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार ने की ।
कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर एवं अन्य अतिथिगण द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई एवं अतिथियों के स्वागत के पश्चात बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । इस आयोजन का संचालन एवं कलेक्टर महोदय का स्वागत इस कक्ष के लिए विशेष प्रयास करने वाले अभिभावक तूफान सिंह चौहान गरबडा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय सोंधिया समाज युवा संगठन द्वारा साफा बांधकर एवं स्मृति चिन्ह स्वरूप महाराणा प्रताप की तस्वीर भेटकर कर किया गया । वहीं अन्य अतिथियों एवं पत्रकारों का स्वागत प्रचार्य राकेश कुमार एवं अभिभावक रवि अग्रवाल, संजय पालीवाल, रघुनाथ सिंह दिलीप सिंह, बालू सिंह आदि द्वारा किया गया ।
आभार समाजसेवी एवं इस नवीन कक्ष हेतु निर्माण राशि उपलब्ध कराने वाले महेश जीनवाल ने व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ ही उत्कृष्ट विद्यालय दरबार कोठी के स्टाफगण भी उपस्थित रहे । केंद्रीय विद्यालय के नवीन भवन के लोकार्पण के पश्चात कलेक्टर ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाए ।
कलेक्टर ने अपने संबोधन में बताया कि किसी विद्यालय में शिक्षक एवं छात्रों के अलावा वहां संचालित होने वाली अन्य गतिविधि के साथ-साथ छात्रों के अभिभावकगण भी प्रमुख भाग होते है । जिस तरह से यहाँ के अभिभावकगणो के प्रयास से इस विद्यालय को नवीन भवन की व्यवस्था हुई है उससे स्पस्ट है कि आगर का केंद्रीय विद्यालय भाग्यशाली है जो उन्हें इस तरह के अभिभावकगण मिले है और इस तरह की व्यवस्था सभी विद्यालयों में आवश्यकतानुसार करने के प्रयास होते रहना चाहिए । तत्पश्चात कलेक्टर ने प्राचार्य कक्ष में पहुँचकर उपस्थित अतिथियों के बहुमत से विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जी-20 एक्टिविटी के तहत बनाए गए सीसीए प्रोजेक्टों में से प्रथम एवं द्वतीय प्रोजेक्टों का चयन किया ।
हम आपको बता दे कि आगर का केंद्रीय विद्यालय अपने स्थापना दिनांक से ही उत्क्रष्ट विद्यालय दरबार कोठी की बिल्डिंग में संचालित हो रहा है और जिस तरह से दोनों विद्यालय में छात्र संख्या है उसके चलते दोनों विद्यालयों को ही पिछले काफी समय से कक्षो की कमी का सामना करना पड़ रहा है वहीं अभी केंद्रीय विद्यालय की नवीन बिल्डिंग का निर्माण उज्जैन रोड पर पॉलिटेक्निक कालेज के पास किया जा रहा है । जब तक नवीन बिल्डिंग का निर्माण पूरा नही होता है तब तक विद्यालय के अभिभावकगणो के प्रयास एवं समाजसेवी महेश जीनवाल द्वारा इसके लिए दिए गए आर्थिक सहयोग से निर्मित इस अस्थाई नवीन कक्ष के उपलब्ध होने से केंद्रीय विद्यालय को अपनी व्यवस्था बनाने में काफी सहयोग मिलेगा –