आगर मालवा-
आगर मालवा को जिला बने आज 10 वर्ष पूर्ण हो गए है । आज से 10 वर्ष पूर्व 16 अगस्त 2013 को सीएम शिवराजसिंह चौहान ने आगर आकर आगर मालवा को प्रदेश का 51 वा जिला बनाया था । इसके साथ ही सीएम ने इस जिले को प्रदेश का आदर्श जिला बनाने का वादा भी यहां की जनता से किया था ।
अब आखिर 10 वर्ष बाद आगर के गणमान्य नागरिक आगर मालवा को जिला बनाए जाने के बाद मिली उपलब्धियों को लेकर क्या सोचते है ? यह जानने के लिए “गिरीश न्यूज़” ने आगर शहर के ऐसे गणमान्य नागरिक को जो अलग-अलग क्षेत्र से होकर उस क्षेत्र के एक बड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व जिले में करते है उनसे उनके विचार जाने ।
आइये आप भी देखिये वरिष्ठ पत्रकार और नगरपालिका में 2 बार पार्षद रह चुके बसंत गुप्ता, भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डूंगरसिंह सिसोदिया, वरिष्ठ अभिभाषक और अभिभाषक संघर्ष समिति के अध्यक्ष बृज शास्त्री, पेंशनर संघ के विगत 22 वर्ष से अध्यक्ष राधारमण पंड्या एवं गल्ला व्यापारी संघ के अध्यक्ष सतीश मित्तल आखिर आज आगर मालवा जिले के 10 वर्ष पूर्ण होने पर इस जिले के विकास का आकलन किस तरह कर रहे है ?