जिम्मेदारों को बड़ी घटना का इंतजार । करंट आने वाले हैडपम्प से जान जोखिम में डालकर पानी पी रही माध्यमिक विद्यालय की ये बालिकाए-
आगर मालवा-
लगता है जिम्मदरो को कोई बड़ी घटना का इंतजार है । मामला है सुसनेर जनपद के ग्राम मोड़ी कन्या माध्यमिक विद्यालय का । इस स्कूल की बालिकाए जिस हैडपम्प से पानी पीती है उसमें कई बार करंट आ जाता है जिसके चलते कुछ बालिकाओं को करंट लग भी चुका है । वह तो गनीमत रही कि अभी तक कोई बड़ा हादसा सामने नही आया है पर लगता है जिम्मदरो को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए कोई बड़ी घटना का इंतजार है ।
पूरे प्रकरण की खास बात यह है कि इस हैंडपंप के आस-पास कोई बिजली का तार या अन्य उपकरण भी नही है पर फिर भी इस तरह करंट आना जांच का विषय तो है ही ।
हेण्डपम्प में करंट आने की पुष्टि इस विद्यालय के शिक्षक भी कर रहे है । उनका कहना है कि इस बारे में उन्होंने पीएचई विभाग को सूचित किया तो वह विधुत विभाग में संपर्क करने का बोलते है और जब विधुत विभाग से संपर्क करते है तो वह पीएचई विभाग से ये काम कराने का बोलते है ।
इसके साथ ही उल्लेखनीय यह भी है कि लाखों रुपये की राशि इस गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत खर्च की गई है उसके तहत इस स्कूल में एक प्याऊ भी बनाई गई है पर स्कूल के शिक्षक ही बता रहे कि काम की क्वालिटी घटिया होने से उससे कोई लाभ नही मिल पा रहा है ।
ऐसे में इस विद्यालय की छत्राओ के लिए बस यही एक हैंडपम्प एक सहारा है अपनी प्यास बुझाने का और उसमें भी इस तरह करंट आना कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है –