लालड़ी बहना में पंजीयन ना करने से नाराज होकर रोजगार सहायक पर हुआ हमला । पुलिस ने शासकीय कार्य के बाधा का प्रकरण दर्ज किया । आरोपी द्वारा फरियादी को धमकाने की शिकायत लेकर रोजगार सहायक पहुंचे एसपी कार्यालय
आगर मालवा-
बडौद की ग्राम पंचायत राणायरा में पात्रता ना आने पर एक आवेदिका का लाडली बहना योजना में पंजीयन ना करने पर ग्राम पंचायत रामाखेड़ी के रोजगार सहायक हुकुमसिंह आंजना के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है । हालांकि रोजगार सहायक की शिकायत के बाद बडौद पुलिस ने आरोपी रामसिंह के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर लिया है पर पीड़ित रोजगार सहायक का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी ना होने से उसके हौसले बुलंद है और वह राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहा है और ऐसा ना करने पर फरियादी रोजगार सहायक को रिश्वतखोरी एवं एससी/एसटी एक्ट के झूठा फसाने की धमकी दे रहा है ।
अपनी इसी शिकायत को लेकर आज कई रोजगार सहायक अपना शिकायती आवेदन लेकर एसपी कार्यालय पहुँचे जहाँ एएसपी सुश्री निशा रेड्डी ने आवेदन लेकर रोजगार सहायकों को उचित कार्रवाही करने का आश्वासन दिया है –