आगर के विधि महाविद्यालय के करीब 350 विद्यार्थियो का भविष्य अधर में ।महाविद्यालय को मान्यता ना मिलने से नाराज विद्यार्थीयो ने छावनी नाका पर लगाया जाम । घटना स्थल पर कलेक्टर के नाम ज्ञापन देने के बाद ही किया घरना समाप्त-
आगर मालवा-
विक्रम विश्विद्यालय द्वारा अभी हाल ही में परीक्षा तिथि घोषित करने तक आगर विधि महाविद्यालय को बार काँसिल ऑफ इंडिया से मान्यता ना मिलने से नाराज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छावनी नाका चौराहा पर जाम लगा दिया ।
परिषद कार्यकर्ताओ का कहना था कि परीक्षा की घोषणा हो चुकी है पर अभी तक आगर विधि महाविद्यालय को बार कौंसिल से मान्यता ना मिलने से करीब 350 विद्यार्थियों का भविष्य अधर में अटक गया है । विधि महाविद्यालय की मान्यता को लेकर हम पिछले काफी समय से प्रयास कर रहे है पर हमारी कहीं भी सुनवाई ना होने से आज हम इस प्रकार की गतिविधि करने को मजबूर हुए है ।
जाम के दौरान पुलिस ने काफी समय तक समझाईश के माध्यम से जाम खुलवाने के प्रयास किए पर छात्र नारेबाजी करते हुए घटना स्थल पर ही ज्ञापन देने को अड़े रहे ।
बाद में जब नायब तहसीलदार सुश्री पुलकित जैन ने कलेक्टर के नाम का ज्ञापन घटना स्थल पर आकर लिया उसके बाद विद्यार्थी परिषद ने अपना धरना समाप्त किया ।
हम आपको बता दे कि आगर के विधि महाविद्यालय का उद्घटान 11 अगस्त 2020 को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने किया था और तभी से इस महाविद्यालय में छात्रों को एडमिशन दिया जा रहा है और इसके बाद जब इन छात्रों को महाविद्यालय द्वारा परीक्षा उपरांत जो मार्कशीट दी गई तो उस समय छात्रों को जानकारी में आया कि इसे बार काँसिल ऑफ इंडिया से मान्यता नही होने से यह अंक सूची किसी काम की नही है और अभी तक मान्यता मिलने का इंतजार कर रहे छात्रों के सामने जब विक्रम विश्वविद्यालय ने अपना परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया तो इन छात्रों का यह धैर्य अब जबाव देने लगा है ।
आंदोलित विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा जो ज्ञापन कलेक्टर के नाम दिया गया है उसमें उन्होंने बताया है कि उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा 11 अगस्त 2020 को विधि महाविद्यालय आगर का उद्घटान किया गया था। परन्तु आज दिनांक तक विधि महाविद्यालय को BCI (BAR COUNCIL OF INDIA) से सम्बन्धता नही मिली है व प्रतिवर्ष विद्यार्थीओ का प्रवेश दिया जा रहा है प्रवेश के पश्चात विद्यार्थीयो का विधि महाविद्यालय मे विविध समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके सन्दर्भ में विद्यार्थी परिषद ने पूर्व मे कुलपति और प्राचार्य महोदय को समस्या से अवगत कराते हुए कई ज्ञापन दिए। जिसका निराकरण आज दिनांक तक नही हुआ है जिससे विद्यार्थी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है।
अतः महोदय विधि महाविद्यालय आगर की सम्बन्धता BCI (BAR COUNCIL OF INDIA) करवाने की कृपा करे। विद्यार्थी आपके आभारी रहेगे।