ब्रेकिंग
आगर में खुला प्रदेश का पहला सीपी प्लस सिक्योरिटी सिस्टम शोरूम। कलेक्टर और एसपी ने किया उद्घाटन हमेशा विवादों में रहने वाली बड़ोद की सीएमओ संध्या सरयाम ने अब कराया पार्षद पर थाने में प्रकरण दर्ज। ... अपना घर वृद्धा आश्रम में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, कलेक्टर, एसपी, सीईओ ने वृद्ध जनों का... तहसीलदार, पटवारी और उप पंजीयक सहित कुल 11 लोगों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनिय... जिले के 70 किसान कर रहे पिछले 24 साल से मुआवजे का इंतजार । दूसरे जिले के किसानों को 18 साल पहले ही म... राज्य कर्मचारी संघ ने 25 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा मप्र के अधिकारियों/कर्मचारियों की वर्षों से ल... श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सोपा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को आभार पत्र। पत्रकार बीमा एवं दुर्घटना योजन... राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की विवादित टिप्पणी पर विरोध, कांग्रेस विधायक सहित क... देश में जगह-जगह सेवा भाव के साथ मनाया जा रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन। भाजपा नगर मंडल आग... भारतीय किसान संघ ने खोला केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा। आक्रोश रैली में सैकड़ो ट्रैक्टर और...

भेरूसिंह बापू का क्या सुसनेर से हो गया टिकिट फाइनल ? कांग्रेस के बैनर तले किसानों की आक्रोश रैली का आयोजन करने के बाद आखिर *”गिरीश न्यूज़*” से क्या कहा बापू ने-

आगर मालवा-
सुसनेर में आज कांग्रेस नेता भैरोंसिंह परिहार (बापू) के नेतृत्व में कांग्रेस ने एक रैली निकाली और धरना दिया । रैली के अंत मे डाकबंगला चौराहा पर तहसीलदार को दिए अपने ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने सुसनेर विधानसभा को सुखा घोषित कर किसानों को मुआवजा देने, प्याज पर 40% निर्यात टैक्स को हटाने और बिजली सहित अन्य जनहित के मुद्दों को उठाया इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं किसान बंधु मौजूद रहे ।
हम आपको बता दे कि भेरूसिंह परिहार ( बापू ) सुसनेर विधानसभा से कांग्रेस से टिकिट की मांग बड़ी दमदारी से कर रहे है और अभी कुछ दिन पहले क्षेत्र में आए जयवर्धन सिंह भी इशारे ही इशारे में बापू की दावेदारी को काफी मजबूत बता चुके है । ऐसे जब कांग्रेस से टिकिट पाने अन्य नेतागण भोपाल में ढेरा डाले हुए है तब बापू का क्षेत्र में किसानों के हित में यह आंदोलन कहीं ना कहीं उनके कांग्रेस से मिलने वाले टिकिट को लेकर उनका बडा हुआ आत्मविश्वास दिखा रहा है । हालांकि जब गिरीश न्यूज़ ने उनसे इस बारे में सवाल किया तो बापू ने बताया कि वो क्षेत्र की जनता की लड़ाई पहले लड़ते है इसलिए किसानों के साथ क्षेत्र में है । जहां तक कांग्रेस से टिकिट का सवाल है तो पार्टी जिसे भी टिकिट देगी हम उसका समर्थन करेंगे । वहीं मप्र कांग्रेस के महामंत्री बाबूलाल यादव ने कहा कि यदि बीजेपी सरकार ने किसानों को 15 हजार रु बीघे के हिसाब से मुआवजा नही दिया तो फिर कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के साथ मिलकर भजापा की जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध कर उसे काले झंडे दिखाएंगे और गांवों में घुसने नही देंगे ।
इस दौरान यात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंसीलाल पाटीदार, जिला संगठन महामंत्री अर्जुन सिंह राजपूत, सुसनेर ब्लॉक अध्यक्ष सरदार सिंह, सोयत ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश पाटीदार, नलखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष कमल यादव, बड़ागांव ब्लाक अध्यक्ष विनोद पटेल, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष लुकमान कुरैशी, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष कमलसिंह पटेल, यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बालू सिंह, यूथ कांग्रेस सोयत ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू दांगी, पूर्व नगर अध्यक्ष आशिक हुसैन बोरा, पूर्व नगर अध्यक्ष पप्पू कुरैशी, नगर कांग्रेस बड़ागांव अध्यक्ष हरि सिंह राजपूत, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोयत सीताराम राठौड़ आदि कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!