2 करोड़ से अधिक की वसूली के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय की कुर्की करने पहुँचा अपर जिला न्यायालय का दल । जाने फिर क्या हुआ ?
आगर मालवा-
आखिरकार आज सुसनेर अपर जिला न्यायाधीश कोर्ट के आदेश पर 2 करोड़ से अधिक की वसूली के लिए कोर्ट का 1 कुर्की दल सुसनेर अनुविभागीय कार्यालय की कुर्की करने पहुँच गया ।
जब दल कुर्की करने के लिए अनुविभागीय कार्यालय और उसकी सामग्री की लिस्ट बना रहा था उसी दौरान सुसनेर अनुविभागीय अधिकारी किरण बरबड़े अपर जिला न्यायाधीश की कोर्ट में उपस्थित हुई और उन्होंने एडीजे महोदय से उपरोक्त राशि जमा करने के लिए 21/09/2023 तक का समय इस आश्वासन के साथ मांगा की इस तारीख तक उनकी तरफ से यह राशि को कोर्ट में आवश्यक रूप से जमा करा दी जाएगी जिस पर परिवादीगण के अधिवक्ता भूपेंद्रसिंह चौहान द्वारा सहमति देने पर उपरोक्त राशि को जमा करने हेतु कोर्ट ने सुसनेर एसडीओ को 21/9/2023 तक की मोहलत प्रदान की है ।
हम आपको बता दे कि यह पूरा मामला कुंडालिया बांध की डूब में आई भूमि जिसमे फलदार वृक्ष लगे हुए थे में फलदार वृक्ष का मुआवजा ना देने से जुड़ा हुआ है ।
इस पूरे प्रकरण को पूरी तरह समझने के लिए गिरीश न्यूज़ द्वारा इस विषय पर पूर्व में प्रकाशित खबर की नीचे लाल अक्षरों में दी गई इस लिंक को टच करे –