आगर में भी पकड़ाया सोयत की तरह राजविलास गुटका पाउच और कुल्लीप तंबाकू से भरा ट्रक । बिल ना होने पर शाजापुर जीएसटी विभाग को दी गई सूचना । लगभग इसी तरह के एक प्रकरण में सोयत में पकड़ाए एक कंटेनर पर जीएसटी विभाग ने लगाया था 54 लाख से अधिक का जुर्माना
आगर मालवा-
आगर यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ा है । इस ट्रक की जब जांच की गई तो इसमें राजविलास गुटका पाउच और कुल्लीप तंबाकू के बैग मिले और जब पुलिस ने इनके दस्तावेज ड्राईवर से मांगे तो ड्राईवर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया जिस पर से आगर यातायात पुलिस द्वारा इस ट्रक को आगर थाना कोतवाली पर खड़ा कर मामला जीएसटी विभाग से सम्बंधित होने से इसकी सूचना शाजापुर जीएसटी विभाग को दी गई ।
सूचना प्राप्त होने पर जीएसटी विभाग ने आगर थाना आकर अभी प्रारम्भिक रूप से जांच करते हुए आज ट्रक को सील कर दिया है और बताया गया है कि आगे की जांच कल की जाएगी ।
हम आपको बता दे कि लगभग इसी तरह के एक प्रकरण जिसमे सोयत पुलिस द्वारा कुछ दिनों पहले एक कंटेनर पकड़ा गया था उसमें भी बिना बिल के राजनिवास पाऊच के बैग भरे हुए थे और जो कोटा से इस माल का सप्लाय महाराष्ट्र जहां पाउच प्रतिबंधित है वहां करने जा रहा था ।
सोयत पुलिस द्वारा भी ठीक इसी तरह मामला जीएसटी विभाग से सम्बंधित होने पर इसकी सूचना शाजापुर जीएसटी विभाग को दी थी जिस पर शाजापुर जीएसटी विभाग ने कार्रवाही करते हुए विभाग 54 लाख से अधिक का जुर्माना इस कार्रवाही में लगाया था ।