ब्रेकिंग
मलिक को अपने कार चालक से 2.60 लाख की उधारी वापस मांगना पड़ा महंगा, हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी कार चाल... आगर मालवा पुलिस को मिली सफलता, घर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 80,000 रुपये नकद व आरोपी गिरफ्तार राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए आगर मालवा के वीर शहीद बद्रीलाल यादव । अंतिम यात्रा में प्... कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ के बीच हम्माली दर विवाद का हुआ समाधान । अब दीपावली... अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नगर परिषद के विकास को रोकने का आरोप । पार्षद दल ने कल... आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावटी संघ ने रोका व्यापारियों का काम । हम्माली बढ़ाने की मांग। एसडीएम ... मछली पालन करने से रोक रहे दबंग । पट्टे पर मिले तालाब में भी मछुआ सहकारी समिति नहीं कर पा रही मछली पा... नगर पंचायत सफाई कर्मचारी ने सीएमओ के चेंबर में सीएमओ के सामने गटका ज़हर । मचा हड़कंप सरकारी भूमि पर नगर पंचायत के कर्मचारी ने बनाया दो मंजिला पक्का मकान । राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार को... दशहरे का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । यहां जन सहयोग से बनाए गए 35 फीट के रावण पुतले का किया ग...

पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 1,90,460/- रुपए का विस्फोटक पदार्थ एक ट्रक से किया जप्त । पुलिस की पूछताछ है जारी है

आगर मालवा
आगर पुलिस ने इंदौर कोटा रोड गूंदीकला चेक पोस्ट से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 1,90,460/- रुपए का विस्फोटक पदार्थ जिलेटिन जब्त किया है ।
आगर पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना पर इंदौर कोटा रोड गूंदीकला चेक पोस्ट तनोडिया से एक आरोपी  पप्पुलाल पिता मांगीलाल जाट भीलवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार कर उसके पास से एक ट्रक को भी जप्त किया गया है ।
आगर पुलिस अभी प्रकरण में पूछताछ कर रही है ।
पुलिस से मिली जनकारी के अनुसार दिनांक 19/10/23 को विधानसभा चुनाव 2023 चेक पोस्ट गुंदी फंटा तनोडिया इंदौर कोटा रोड से एसएसटी टीम के प्रभारी द्वारा सूचना दी गई की चैकिंग के दौरान एक टाटा 1109 गाडी क्रमांक MP3361020 में अवैध रूप से एक्पोलोजिव जिलेटिन की मोटी छडे जो कि विस्फोटक पदार्थ के रूप में उपयोग में लाई जाती है की पेटीया भरी हुई है जिसका आगर तरफ से आने रूट परमीट नहीं है। चैकिंग दल प्रभारी द्वारा उक्त गाड़ी में भरी बिस्फोटक पदार्थ की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन तैयार किया गया है।
प्र.आर. 201 मनीष सखवार चैक पोस्ट गुंदीफंटा इंदौर कोटा रोड तनोडिया पहुंचे एवं चैकिंग दल प्रभारी संदीप श्रीवास्तव, सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका आगर द्वारा वाहन में एक्सप्लोसीव के संबंध में अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन पेश करने पर विधिवत दल प्रभारी एवं विडीयोग्राफर राहुल पिता शिवलाल निवासी तनोडिया टीम के साथ एक टाटा 1109 गाडी क्रमांक MP33G1020 को टार्च के उजाले से पुनः चैक करते गाडी में खाकी कलर के कागज के पुष्टे की पेटियों की गिनती करते कुल 178 पेटी भरी होकर प्रत्येक पेटी में एक्सप्लोसीव जिलेटीन की सफेद 9-9 छडी भरी होकर छडों पर EXPLOSIVE INDO
GULF SUPER PRIME लिखा हुआ है व प्रत्येक पेटी पर EXPLOSIVE NET Wt 25.5 KG जिसकी कंपनी का नाम IGIL लिखा है ।
पेटियों का कुल वजन 4450KG होकर कीमती 190460/- रुपये पाई गई उक्त पदार्थ को परिवहन के संबंध में आरोपी चालक पप्पुलाल पिता मांगीलाल जाट निवासी ग्राम पातलीयास थाना मंगरोप जिला भिलवाडा राजस्थान से पूछताछ करते जिला शिवपुरी से ग्राम बेलाखेडा महिदपुर जिला उज्जैन में ले जाना बताया गया एवं चालक द्वारा आगर-मालवा जिला बनने की जानकारी नहीं होना बताया गया व एक्सप्लोसीव बिल को चैक करते आगर-मालवा जिले का रुट परमीट नहीं होना पाया जाकर विस्फोटक पदार्थ
को बिना परमीट के आगर जिले में परिवहन करते आरोपी चालक पप्पुलाल पिता मांगीलाल जाट उम्र 32 साल निवासी ग्राम
पातलीयास थाना मंगरोप जिला भिलवाडा राजस्थान का कृत्य अपराध धारा 5 बिस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 286 भादवि के तहत दंडनीय पाया जाने से विडियोग्राफी करवाकर उक्त विस्फोटक पदार्थ को विधिवत एस.एस.टी. टीम के प्रभारी बी संदीप श्रीवास्तव सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका आगर व बिरेन्द्र त्रिवेदी ब्लाक समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत आगर के समक्ष आरोपी चालक पप्पुलाल पिता मांगीलाल जाट निवासी ग्राम पावलीयास थाना मंगरोप जिला भिलवाडा राजस्थान को गिरफ्तारी का कारण बताकर 20.30 बजे गिरफ्तार किया गया व आरोपी चालक पप्पुलाल की गिरफ्तारी की सूचना उसके सेठ प्रकाश घटयाना निवासी भिलवाडा राजस्थान को दी गई बाद आरोपी व जप्त वाहन हमराह प्रधानमारक्षक के वापस आया व आगर पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!