आगर में भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व । रावण दहन के साथ ही शानदार अतिबाजी रही आकर्षण के केन्द्र
आगर मालवा-
बुराई पर अच्छाई की जीत का दशहरा पर्व आगर में भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया । 51 फ़ीट ऊंचे रावण के दहन के पूर्व हुई शानदार आतिशबाजी और फिर रावण दहन ने बड़ी संख्या में दशहरा स्थल पर पहुंचे दर्शकों का मन मोह लिया ।
रावण दहन के पश्चात सभी एक दूसरे को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए दिखाई दिए ।
इसके पूर्व आगर नगर में भगावन श्रीराम एवं हनुमान की शोभायात्रा निकाली गई वहीं रावण दहन स्थल पर आगर नगरपालिका अध्यक्ष नीलेश पटेल एवं अन्य द्वारा रावण की पूजा की गई । इसके साथ ही नगरपालिका , पुलिस और प्रशासनिक महकमा भी उपस्थित रहा और सभी ने इस पर्व के सफलतम आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई –