आगर मालवा
आगर में पुलिस की कार्य प्रणाली से नाराज फरियादी युवक ने कीटनाशक गटक लिया। 6 नवंबर को पीड़ित के साथ मारपीट की घटना हुई थी, पुलिस जांच के चलते मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। मामले में आज दोनो पक्षो को कोतवाली थाने में तलब किया गया था, लेकिन देर शाम तक कोई कार्यवाही न होने पर रुष्ठ हुए फरियादी ने जहर खा लिया। जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। जानकारी लगने पर आगर एसडीओपी सहित कोतवाली पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 6 नवंबर को आगर विनायक सिटी निवासरत विक्रम सिंह के साथ मारपीट की घटना घटित हुई थी, जिसमे फरियादी ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली थाने पर शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया था।मंगलवार को थाने पर दोनो पक्षों को तलब किया गया था और पुलिस की गतिविधि जारी थी। लंबे समय तक फरियादी पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हुआ तो आवेदक विक्रम सिंह द्वारा बाजार में पहुंचकर कीटनाशक का सेवन कर लिया। परिजनों द्वारा उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है।
एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि आवेदक एवं अनावेदक दोनो कोतवाली थाने पर थे इसी बीच आवेदक ने रूष्ट होकर कीटनाशक गटक लिया, फिलहाल वो खतरे से बाहर है आगामी कार्यवाही की जा रही है-