प्रशासन नें जप्त किया 500 क्विंटल पीडीएस का चावल। पीडीएस के चावल को अवैध रूप से बालाघाट ले जाने की शिकायत मिलने पर हुई कार्रवाई
आगर मालवा:-
आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में प्रशासन नें पीडीएस का लगभग 500 क्विंटल चावल अवैध रूप से परिवहन करने के आरोप में जप्त किया है। यह चावल नलखेड़ा के व्यापारी दर्शन जैन के द्वारा देर रात एक ट्रक में लौड कर बालाघाट भेजा जा रहा था। सूचना पर एसडीएम मिलिंद ढोके के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा रात में ही कार्रवाई करते हुए जब व्यापारी से इसके दस्तावेज मांगे गए तो व्यापारी इसके पर्याप्त दस्तावेज नहीं दिखा पाए । जिसके चलते देर रात प्रशासन एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करते हुए इस ट्रक को थाना नलखेड़ा में खड़ा करवा दिया था। सुबह जब काउंटिंग की गई तो इसमें साढे 648 बोरियों में करीब 350 क्विंटल चावल निकला वही भैसौदा रोड स्थित व्यापारियों क़े गोडाउन की जब चेकिंग की गई तो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 150 बोरियों में करीब 150 क्विंटल से अधिक चावल यहां से भी अभी तक बरामद किया गया है। आशंका है कि यह सारा चावल पीडीएस का है जिसे अवैध रूप से परिवहन करके बालाघाट भेजा जा रहा था। खबर लिखे जाने तक तहसीलदार प्रीति भिंसे के नेतृत्व में प्रशासन एवं खाद्य विभाग की करवाई जा रही है –