ब्रेकिंग
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की प्रताड़ना से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आगर मालवा प्रांत ने दिया... नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ...

होटल यशोदा पर मंगलवार को राजस्व, खाद्य और औषधि , नगरपालिका विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई

आगर मालवा । अगर में उज्जैन रोड पर स्थित होटल यशोदा पर मंगलवार को राजस्व, खाद्य और औषधि , नगरपालिका विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। मिर्ची और आटे के नमूने लिए। होटल के अंदर और बाहर सफाई का अभाव पाया गया । होटल यशोदा के संचालक को खाद्य विभाग ने नोटिस दिया है।

मंगलवार को होटल यशोदा‌ को लेकर आ रही शिकायतों के चलते नायब तहसीलदार अरूण चंद्रवंशी, खाद्य और औषधि निरीक्षक के एल कुंभकार , नगरपालिका की ओर सफाई निरीक्षक बसंत दुलगज आदि ने संयुक्त रूप से कारवाई की। होटल पर बहुत अव्यवस्थाएं देखने को मिली। खाने की थालियो पर धूल पाई गई। मसाले ढंक कर नहीं रखें थे। होटल में कार्यरत कर्मचारियों के साथ के नाखुन बड़े बड़े थे। होटल जशोदा में खाना खाने के लिए हाथ धोने की व्यवस्था शौचालय में कर रखी है। जो व्यक्ति खाना खा लेता है उसे खाना खाने के बाद शौचालय के पास बनी वाश बेसिन में हाथ धोने जाना पड़ता है। वाश बेसिन के पास साबुन नहीं पाए गये। हेंडवाश लिक्विड की एक ही बाटल रखी थी। जिससे खाने वाले और टायलेट जाने वाले हाथ धो सके। जबकि यह व्यवस्था अलग अलग होनी चाहिए थी। होटल कर्मचारी के सिर के बाल ढके हुए नहीं थे और कपड़े बहुत गन्दे थे। होटल में सेनेटाइजर नहीं मिला। होटल के आटे और मिर्ची के नमूने लिए गये है। सब्जियां और पनीर खुला पड़ा था। होटल की रपूरे मामले को लेकर फूड इंस्पेक्टर ने कार्रवाई कर पंचनामा बनाया है। होटल के बाहर पोर्च में भी चाय की होटल संचालित पाई गई। होटल के बाहर बीड़ी सिगरेट तंबाकु, गुटका के पाउच, चाय के कप प्लास्टीक का कचरा पाया गया । नायब तहसीलदार ने नगर पालिका के स्वच्छता अधिकारी को होटल संचालक के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। होटल की प्रथम मंजिल से खुले पाईप से गंदा पानी निकलता पाया गया , जबकि यह जमीन के अंदर नाली में कनेक्ट होना चाहिए था। होटल के भूमि तल के नीचे एक हाल है। नगर पालिका को हाल , बिल्डींग के रेवेन्यू की पुनर्गणना करने के निर्देश दिए हैं-

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!