कुंडालिया बांध की पाइपलाइन पाइपलाइनिंग का चेंबर फूटा । 25 से 30 फीट ऊपर बही पानी की धार। किसानों के खेत में घुसा पानी। आप भी देखें वीडियो
आगर मालवा
आगर मालवा जिले के नलखेड़ा के पास स्थित कुंडालिया बांध की सिंचाई पाईपलाइन का चैंबर फूटने से उसमें से करीब 25-30 फीट ऊंची पानी की धार बह निकली और उसके चलते आसपास के खेतों में पानी घुस गया और किसानो की फसल पानी में डूब गई।
यह घटना नलखेड़ा के सामरी ग्राम के नजदीक हुई है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पाइपलाइन के फूटने की यह घटना दोपहर करीब 12:30 बजे हुई और फूटने के बाद जब स्थानीय लोगों ने कुंडालिया बांध के जिम्मेदारों को इसकी सूचना दी तो वहां से करीब तीन घंटे बाद इंजीनियरों को भेजा गया और उनके द्वारा करीब 4:30 बजे इसको सुधरा गया। पीड़ित किसानों ने बताया है कि पाइपलाइन फूटने की ऐसी घटना पहले भी दो बार हो चुकी है तब काफी दिनों तक इसी तरह से पानी बहता रहा था और उनकी फसल उस समय भी बिगड़ गई थी-