कानड़ नगर पंचायत के सफाई कर्मियों और दरोगा के बीच बढ़ रहा विवाद। अब सफाई कर्मियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से की दरोगा की शिकायत
आगर मालवा-
कानड़ नगर पंचायत के सफाई कर्मचारीयों और उनके दरोगा राजू परमार के बीच शुरू हुआ विवाद अब बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। कल दरोगा से विवाद के बाद स्थानीय स्तर पर नगर पंचायत सीएमओ शिव सिंह चौहान के साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को आवेदन देने के बाद भी अभी तक दरोगा पर कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित लगभग 40 सफाई कर्मी आज कलेक्टर से मिलने कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए और वहां कलेक्टर राघवेंद्र सिंह से मिलकर उन्हें अपनी समस्याएं बताई।
गिरीश न्यूज़ से चर्चा करते हुए कलेक्टर से मिले सफाई कर्मियों ने बताया कि कलेक्टर ने उन्हें शीघ्र ही उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है वही जब गिरीश न्यूज़ ने कानड़ नगर पंचायत सीएमओ शिवसिंह चौहान से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि दरोगा सफाई कर्मचारियों को उनका कार्य जिम्मेदारी से करने के लिए कहता है इसी बात को लेकर सफाई कर्मचारी दरोगा से विवाद करने लगते हैं। उन्होंने सफाई कर्मचारी और दरोगा दोनों को बिठाकर मामले को सुलझाने के प्रयास किया है पर अभी तक कोई हल नहीं निकला है। वहीँ सफाई कर्मचारी बिना वैधानिक सूचना के हड़ताल पर चले गए हैं जो कि गलत है –