ब्रेकिंग
मलिक को अपने कार चालक से 2.60 लाख की उधारी वापस मांगना पड़ा महंगा, हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी कार चाल... आगर मालवा पुलिस को मिली सफलता, घर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 80,000 रुपये नकद व आरोपी गिरफ्तार राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए आगर मालवा के वीर शहीद बद्रीलाल यादव । अंतिम यात्रा में प्... कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ के बीच हम्माली दर विवाद का हुआ समाधान । अब दीपावली... अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नगर परिषद के विकास को रोकने का आरोप । पार्षद दल ने कल... आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावटी संघ ने रोका व्यापारियों का काम । हम्माली बढ़ाने की मांग। एसडीएम ... मछली पालन करने से रोक रहे दबंग । पट्टे पर मिले तालाब में भी मछुआ सहकारी समिति नहीं कर पा रही मछली पा... नगर पंचायत सफाई कर्मचारी ने सीएमओ के चेंबर में सीएमओ के सामने गटका ज़हर । मचा हड़कंप सरकारी भूमि पर नगर पंचायत के कर्मचारी ने बनाया दो मंजिला पक्का मकान । राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार को... दशहरे का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । यहां जन सहयोग से बनाए गए 35 फीट के रावण पुतले का किया ग...

*_जनसुविधा और त्वरित पुलिसिंग के लिए किया गया थानों का पुनर्गठन_* जाने आगर मालवा थानों की सीमाओं में किस प्रकार किया जाएगा बदलाव –

आगर मालवा:-
• _राजस्व व पुलिस विभाग की सीमाओं में एकरूपता लाने हेतु आगर जिले के थानों की सीमाओं का पुनर्गठन हुआ पूर्ण।_
• _जनता की पहुँच सुचारू करने और पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम कम करने के उद्देश्य से आगर के गांवों का थाने से दूरी, जनसंख्या, आपराधिक दर, तहसील एवं न्यायालय के समवर्ती करने के आधार पर किया गया पुनर्गठन।_
मुख्यमंत्री द्वारा राजस्व व पुलिस विभाग की सीमाओं में एकरूपता लाने, जनसुविधा हेतु थानों की सीमा का पुनर्निधारण करने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में कलेक्टर आगर ऱाघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक आगर विनोद कुमार सिंह एवं जिले के जनप्रतिनिधियों से परामर्श उपरांत पुलिस टीम द्वारा पांच मापदंडो थाने से दूरी, जनसंख्या, आपराधिक दर, तहसील एवं न्यायलय के समवर्ती होने के आधार पर थानों/चौकियों का निर्धारण किया गया जो निम्नानुसार है।_
•_आगर शहर में पूर्व के थाना कोतवाली अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों गंगापुर, फरसपुरी, सारगाखेड़ी, विनायगा, ग्यारसी, श्यामगढ़, महारूण्डी, घाटा पिपल्या, रलायती, आम्बादेव, आक्या, मगवालिया, बर्डाबरखेड़ा, पीर गुराड़िया, बरखेड़ा कुल 15 ग्राम को पुर्नगठन के पश्चात चौकी बीजानगरी थाना ब़डौद के क्षेत्र में शामिल किया गयाl_
_थाना कानड़ के क्षेत्र में आने वाले ग्राम कुमारिया, रामपुर भुण्डवास, रणायरा राठौर, खीमाखेड़ी, झलारा, दोड़खेड़ी, गेहूखेड़ी, भीमपुरा, बाजना, जैतपुरा, भादवा, गाता, नेवरी, लखमनखेड़ी, दूधपुरा, बीजनाखेड़ी कुल 16 ग्राम को पुर्नगठन के पश्चात थाना कोतवाली क्षेत्र में शामिल किया गया।_
_थाना नलखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पगारा, इकलेरा, खेरिया, अंतरालिया, कजलास कुल 5 ग्राम को थाना सुसनेर क्षेत्र में शामिल किया गया।_
_थाना सुसनेर के ग्राम देवपुर को थाना नलखेड़ा में शामिल किया गया।_

_उक्त ग्रामीण थाना क्षेत्र के गांवो एवं शहरी क्षेत्रों को जनसुविधा हेतु नजदीक के थाने से जोड़ने हेतु पुनर्गठित किया गया है जिसमे 04 थानों की सीमाओं का परिवर्तन कर कुल 37 गांव एवं शहरी क्षेत्रों को पुनः संयोजित किया जावेगा। जनसुविधा और त्वरित पुलिसिंग के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के विजन अनुसार उक्त कार्यवाही जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक आगर के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा संपादित की गई।_

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!