ब्रेकिंग
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की प्रताड़ना से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आगर मालवा प्रांत ने दिया... नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ...

कृषि उपज मंडी में फर्जी अनुबंध पर्ची और तौल पर्ची के आधार पर व्यापारी को चूना लगाने का मामला सामने आया। मंडी के कर्मचारी और तुलावटी पर ही लगे फर्जीवांडे के आरोप। मंडी सचिव ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने थाने पर पहुंचाया आवेदन। तुलावटी ने बताया आरोपो को झूठा

आगर मालवा –
कृषि उपज मंडी में फर्जी अनुबंध पर्ची और तोल पर्ची बनाकर मंडी व्यापारी को चूना लगाने के प्रयास करने का मामला सामने आया है।
यही नहीं जब मंडी व्यापारी के मुनीम ने इस आधार पर भुगतान पर्ची बनाने के लिए मना कर तो आरोपी तलावटी ने उसे गाड़ी चला कर जान से मारने की धमकी दी इस तरह के बयान मंडी व्यापारी के मुनीम ने दिए है।
पूरा मामला प्रकाश में आने के बाद मंडी व्यापारी संघ ने मंडी नीलामी कार्य बंद कर इसकी शिकायत मंडी सचिव विजय कुमार जैन को की और व्यापारियों द्वारा की गई शिकायत पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई जिसके बाद मंडी सचिव नें प्रकरण में एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन देते हुए व्यापारियों को समझाईश देकर मंडी में नीलामी कार्य फिर से शुरू करवाया।
वहीँ मंडी सचिव ने प्राप्त आवेदन पर प्रकरण दर्ज करने के लिए एक आवेदन आगर थाना कोतवाली पर दिया है।
मंडी व्यापारी द्वारा दिए गए आवेदन इस तरह का घटनाक्रम बताया गया है- हमारी एसो. के सदस्य मे. लक्ष्मी बैंक के प्रोपायटर नीरज जैन पिता श्याम लालजी जैन के यहा बिना नीलामी के हरा धनिया वजन १० बोरी भाव ४५०१ की मण्डी कर्मचारी द्वारा बनाई गई साथ ही उपरोक्त अनुबन्ध पर मण्डी का तुलावटी मनीष यादव द्वारा फर्म के प्रतिनिधी प्रीतम मालवीय पिता कैलाश मालवीय निवासी आगर मालवा के पास गया एवं बोला की इस पर १० कि. वजन चड़ा दो वरना तुम्हारे ऊपर गाडी चड़ा दुगा साथ ही मुझे जान से मारने की धमकी थी साथ ही मुझे बल्लाटा एवं जाति सुचक गालियों का उपयोग किया गया है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त मंडी कर्मचारी एवं तुलावटी पर आापाराधिक प्रकरण दर्ज कराया जावे अन्यथा वरना प्रतिदिन मंडी व्यापारी एसो. के सदस्य आधा दिन मंडी नीलामी कार्य का बहिष्कार करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी मंडी प्रशासन की रहेगी।
वहीँ आरोपी तुलावटी मनीष यादव ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को झूठा बताया है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!