ब्रेकिंग
नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9...

अब धरने पर बैठी सफाई कर्मी। शिकायती आवेदन पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से धरने पर बैठी महिला कर्मचारी

आगर मालवा-
दरोगा तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते जैसे नारेबाजी के साथ बुधवार 11 बजे नगर परिषद के सामने सफाई कामगार शर्मीला वाल्मीकि धरने पर बैठ गई। इस दौरान उन्होंने दिनभर नारेबाजी की।
महिला का कहना है कि जब तक राकेश छतरबिंद पर कार्रवाई नहीं होती तब तक वह आमरण अनशन पर बैठी रहेंगी।
ज्ञात हो कि नगर परिषद के दरोगा राकेश छतरबिंद पर महिला ने ₹ 80 हजार रुपए लेकर नौकरी पर रखने व 8 माह बाद बेवजह बिना सूचना दिए नौकरी से हटा दिए जाने का आरोप लगाया था । जिसके बाद से ही महिला ने लगातार उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज महिला बुधवार को नगर परिषद के सामने धरने पर बैठ गई है।

सोमवार को हुई जांच

पिछले दिनों नगर परिषद में शर्मिला वाल्मीकि ने नगर परिषद सीएमओ देवेंद्र वत्स को आवेदन देकर राकेश छतरबिंद पर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके आधार पर नगर परिषद सीएमओ देवेंद्र वत्स ने एक जांच दल गठित किया। जांच दल द्वारा सोमवार को राकेश छतरबिंद व महिला सफाई कर्मचारी शर्मिला वाल्मीकि के आरोपों की जांच की। लेकिन शर्मिला वाल्मीकि स्थानिय जांच दल से संतुष्ट नहीं है।

इनका कहना है –

जांच दल का मेरे पास प्रतिवेदन नहीं आया है। प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

देवेंद्र वत्स नगर परिषद सीएमओ सोयतकलां

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!