अब भारतीय किसान संघ आंदोलन की तैयारी में। मध्य प्रदेश सरकार पर गेहूं के समर्थन मूल्य में वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए करेगा आंदोलन।किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पूरे प्रदेश में आंदोलन करने के साथ ही आगर में 5 मार्च को कलेक्टर के घेराव की बात कही
आगर मालवा-
अब भारतीय किसान संघ आंदोलन की तैयारी में है। भारतीय किसान संघ का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार पर गेहूं के समर्थन मूल्य पर दिए गए वचन अनुसार 2700 रुपए की जगह ₹ 2275 समर्थन मूल्य पर किसानों का पंजीयन किया जा रहा है जबकि मौसम की मार के चलते किसानों की फसल पहले ही खराब हो चुकी है। हम तो इंतजार कर रहे थे कि जिला प्रशासन जाकर सर्वे करेगा पर वह भी नहीं हुआ। भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डूंगर सिंह का कहना है कि सरकार ने वचन दिया था कि गेहूं 2700 रुपए पर खरीदा जाएगा पर उसकी जगह अब 2275 रुपए पर किसानों का पंजीयन किया जा रहा है वहीं धान का मूल्य 3100 रुपए देने की बात कही गई थी ना तो धान 3100 रुपए में खरीदा जा रहा है और ना ही अब गेहूं को 2700 रुपए में खरीदने की हलचल दिख रही है जिससे नाराज होकर भारतीय किसान संघ 5 मार्च को पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगा और उसके तहत हम कलेक्टर का घेराव कर अपना ज्ञापन देंगे-