ब्रेकिंग
मलिक को अपने कार चालक से 2.60 लाख की उधारी वापस मांगना पड़ा महंगा, हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी कार चाल... आगर मालवा पुलिस को मिली सफलता, घर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 80,000 रुपये नकद व आरोपी गिरफ्तार राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए आगर मालवा के वीर शहीद बद्रीलाल यादव । अंतिम यात्रा में प्... कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ के बीच हम्माली दर विवाद का हुआ समाधान । अब दीपावली... अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नगर परिषद के विकास को रोकने का आरोप । पार्षद दल ने कल... आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावटी संघ ने रोका व्यापारियों का काम । हम्माली बढ़ाने की मांग। एसडीएम ... मछली पालन करने से रोक रहे दबंग । पट्टे पर मिले तालाब में भी मछुआ सहकारी समिति नहीं कर पा रही मछली पा... नगर पंचायत सफाई कर्मचारी ने सीएमओ के चेंबर में सीएमओ के सामने गटका ज़हर । मचा हड़कंप सरकारी भूमि पर नगर पंचायत के कर्मचारी ने बनाया दो मंजिला पक्का मकान । राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार को... दशहरे का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । यहां जन सहयोग से बनाए गए 35 फीट के रावण पुतले का किया ग...

पत्रकार पर बिना जांच प्रकरण दर्ज होने का मामला। पत्रकार संघ के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से मिल सौपा ज्ञापन।घटनाक्रम से एसपी को कराया अवगत

आगर-मालवा
बगैर जांच पड़ताल के गत् दिवस एक पत्रकार पर प्रकरण दर्ज किए जाने के मामले को लेकर सोमवार को पत्रकारों द्वारा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के समक्ष एक ज्ञापन प्रस्तुत कर घटनाक्रम की वस्तुस्थिति बताते हुए जांच एवं निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गई।
पत्रकारों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 मनोज कुमार शर्मा द्वारा बनाए गए दिव्यांग प्रमाण पत्र को लेकर पत्रकार धीरप हाड़ा द्वारा शिकायत कर शासन-प्रशासन के संज्ञान में मामला लाया गया था। तब जवाबदारों ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए 50 प्रतिशत दिव्यांगता का जारी किए गए प्रमाण पत्र को त्रुटिपूर्वक जारी होना बताया था। वहीं संबंधित कर्मचारी की अन्य अनियमितताओं को लेकर भी शिकायत की गई थी। इस शिकायत के बाद हाड़ा को मनोज शर्मा द्वारा धमकियां दी गई थी जिस पर 22 मार्च को कोतवाली थाना प्रभारी के समक्ष हाड़ा द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर कार्रवाई की मांग की गई थी लेकिन उक्त आवेदन पर कोई संज्ञान नही लिया गया और 27 मार्च को पुलिस ने मनोज कुमार शर्मा की रिपोर्ट पर बगैर कुछ जांच पड़ताल किए पत्रकार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया। पत्रकारों ने एसपी को यह भी बताया कि मनोज शर्मा के विरूद्ध वर्ष 2019 में गंभीर आरोप लगे थे जिसकी विभागीय जांच अपर कलेक्टर द्वारा की गई थी। अपर कलेक्टर की जांच रिपोर्ट पर तत्कालीन कलेक्टर संजय कुमार ने आरोप सिद्ध पाए जाने पर मुख्य शास्ति से दण्डित किए जाने का पत्र जारी किया था लेकिन तात्कालीन कलेक्टर के निर्देश पर आज तक कोई कार्रवाई नही हो पाई है। इसी तरह वर्ष 2014 में उज्जैन अंधत्व निवारण समिति की कैशबुक में अनियमितता करने को लेकर भी इन पर आरोप लग चुके है। आरोपो से घिरे मनोज शर्मा का स्थानांतरण तात्कालीन कलेक्टर अजय गुप्ता ने नलखेड़ा कर दिया था पर वर्तमान सीएमएचओ ने इनका संलग्नीकरण सीएमएचओ कार्यालय में ही कर दिया। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, नजीर एहमद, राजकुमार जैन, गिरीश सक्सेना, भागीरथ देवड़ा, सचिन खरे, दशरथ सिंह, रियाजउद्दीन फारूकी, रहमान कुरैशी, अनिल शर्मा, सादिक खॉन, लवकुश बैरागी, सुरेश मालवीय, राहुल किथोदिया, राजकुमार सूर्यवंशी, विजय बागड़ी, धीरप हाड़ा, अर्श एहमद कुरैशी, देवेन्द्र जोशी, भूपेन्द्र शर्मा, रिजवान खान, विजय अग्रवाल, शेरू खॉन सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!