गौशाला के लेटर पेड की आड़ में हो रहा जिले से भूसे का अवैध परिवहन। आगर यातायात पुलिस ने पकड़ा इसी तरह से भूसे का अवैध परिवहन कर रहे ट्रक को
आगर मालवा-
गौशाला के लेटर पैड की आड़ में भूसे के अवेध परिवहन का खेल सामने आया है। आगर यातायात पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान इसी तरह से भूसे का अवैध परिवहन कर रहै एक ट्रक के साथ आरोपी नईम मोहम्मद पिता आमिर मोहम्मद निवासी अल्लापुर टोंक राजस्थान को आगामी कार्रवाई के लिए थाना कोतवाली आगर के सुपुर्द किया है । आगर पुलिस ने प्रकरण में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की है।
यातायात विभाग के उप निरीक्षक जगदीश यादव नें जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में जांच के दौरान देखा गया कि ट्रक में भूसे को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश पर ट्रक एवं चालक को थाना कोतवाली को सौपा गया है। गौशाला में भूसा ले जाने के नाम पर इस तरह के लोग भूसे का अवैध परिवहन करते हैं।
वहीं गौ भक्त राजेश देसाई का कहना है कि कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करते हुए इस तरह से भूसे का अवैध परिवहन होने से भूसे के दाम काफी बढ़ गए हैं जिसके चलते गौशाला संचालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस और प्रशासन को इस तरह भूसे का अवैध परिवहन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करना चाहिए –