होम्योपैथिक के जनक महात्मा हेनिमेन की जयंती पर हेनिमेन होमियो क्लिनिक एंड फार्मेसी के संचालक डॉक्टर एम.एल. मुकुल नें किया समारोह का आयोजन, स्वस्थ हुए मरीजो ने सुनाएं अपने रोचक अनुभव
आगर मालवा
आगर में वर्षों से होम्योपैथिक चिकित्सा कर रहे हेनिमेन होमियो क्लिनिक एंड फार्मेसी के संचालक डॉक्टर एमएल मुकुल द्वारा बुधवार को हेनिमेंन जयंती पर छावनी अग्रवाल धर्मशाला आगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के सीएमएचओ डॉक्टर राजेश गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर गोरधन बागड़ी, सुसनेर सिविल अस्पताल बीएमओ डॉक्टर राजीव बरसेना एवम अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार बसंत गुप्ता ने की। अतिथियों द्वारा महात्मा हनिमेन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सरस्वती वंदना डॉक्टर निवेदिता शर्मा ने प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत डॉक्टर सुनील अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के दौरान होम्योपैथिक पद्धति से चिकित्सा लाभ लेने वाले उज्जैन संभाग के अनेक जगह से आए असाध्य रोग से पीड़ित, जो वर्तमान में होम्योपैथी दवाई लेने से ठीक हुए है नें आयोजन को संबोधित कर होम्योपैथिक पद्धति से चिकित्सा लाभ कैसे लिया यह बताया। गैगरिन, मस्सा, पथरी, केंसर, दुर्घटना में गंभीर घायल और हार्ट पेसेंट सहित असाध्य रोगों से पीड़ित कई व्यक्ति जो होम्योपैथी दवाई लेने के बाद बिल्कुल स्वस्थ है उन्होंने कार्यक्रम में आकर अपनी बात रखी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉक्टर गुप्ता ने होम्योपैथिक के जनक महात्मा हेनीमेन के बारे में जानकारी देते हुए बताया की जहां एलोपैथी चिकित्सा किसी बीमारी में थक जाती है वहां से होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति शुरू होती है। चिकित्सक को अपने मरीज को बहुत ईमानदारी के साथ चिकित्सा कर स्वस्थ करने की जिम्मेदारी होती है और उसे अपना यह कार्य भी अच्छे से निभाना चाहिए। जिसने जो चिकित्सा पद्धति की डिग्री हासिल की है वह अपनी उसी पेथी में उपचार करें। कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहा है गुप्ता ने संबोधित कर चिकित्सा क्षेत्र में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति पर अपनी बात कही और इस चिकित्सा पद्धति से उपचार लेने से किसी प्रकार के कोई साइड इफेक्ट नहीं होने सहित कई असाध्य बीमारियों में होम्योपैथी कारगर साबित होने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष कैलाश माहेश्वरी सहित पदाधिकारी और सदस्यों व चंचल शर्मा एवं डॉक्टर निवेदिता शर्मा के द्वारा द्वारा वर्षों से होम्योपैथी चिकित्सा कर रहे कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर एमएल मुकुल का सम्मान किया। कार्यक्रम को पत्रकार हेमंत शर्मा, सेवा निवृत शिक्षक एलएन शर्मा सरोज, पारस जैन सहित वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन सतीश गहलोत ने व आभार डॉक्टर दीपक जैन ने माना-