नलखेड़ा के समीप लखुन्दर नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत। मृतकों में भाई-बहन और मामा का लड़का शामिल। बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के बाद नहाने के दौरान हुई घटना
आगर मालवा –
आगर जिले के नलखेड़ा में बहने वाली लखुंदर नदी में तीन बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई, बच्चे ग्राम छालड़ा में परिवार के एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के बाद नदी में नहाने गए थे। बच्चों के डूबने की सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो घटनास्थल पर सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बच्चों की तलाश करना शुरू की गई, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई, सूचना मिलने पर एसडीईआरफ़ की टीम मौके पर पहुंची और नदी से तीनो बच्चों के शव को बाहर निकाला गया।
मृतक बच्चों में दो भाई-बहन एवं एक मामा जी का लड़का है।
मृतको में पंकज पिता बाबूलाल उम्र 7-8 वर्ष निवासी लटूरी गहलोत, मोनू पिता अमर सिंह उम्र 7- 8 वर्ष निवासी छाल्डा, मुस्कान पिता अमर सिंह उम्र 08 वर्ष निवासी ग्राम छाल्डा के शव को एसडीईआरडी की टीम द्वारा नदी से बाहर निकाल लिया गया है। चलाए गए रेस्कयू में एसडीआरएफ के 01 लक्ष्मण मीना, 1040 राहुल राठौर, 1027 अर्जुन, 1024 रवि,1201 विपिन सिसोदिया, 1064 ईश्वर, 9357महेश प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही-