गोचर की भूमि पर दबंगों का कब्जा हटाने के लिए ग्रामीणों ने दिया कलेक्टर, तहसीलदार और विधायक के नाम आवेदन
आगर मालवा
गोचर की भूमि को दबंगों के कब्ज से मुक्त कराने के लिए बड़ौद तहसील के ग्राम पाडल के कई ग्रामीण आज आगर मालवा जिला मुख्यालय पहुंचे और यहां तहसीलदार, विधायक और कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए ज्ञापन में बताया कि हम जनता ग्राम पाडल तहसील बडोद की होकर हमारे गांव में शासकीय भूमि म०प्र० शासन को सर्वे नं. 96, 123, 210, 339, 630, 631, 635, व अन्य शासकीय भूमि लगभग 1000 बिघा लगभग है उस पर जिन जिन लोगो ने अवैध कब्जा कर रखा है उन सबका कब्जा हटाया जावे व जमीन पर सीमांकन कर गौ माता के लिए सुरक्षित की जावे एवं जहां पर गोशाला बनी हुई है वहां गाये भूखो मर रही है और गाय की जमीन पर बड़े बड़े लोगों ने अवैध कब्जा कर गाय का निवाला खा रहे हैं।
अत: हम जनता सब इसका विरोध करते है तथा अतिक्रमण हटवाना चाहते है।
म.प्र. के मुख्यमंत्री मोहन जी यादव भी यही बात कहते है।
गांव से जितनी भी म.प्र. शासन की गौचर शासकीय भूमि है सब को मुक्त करवाया जाये व गोमाता के लिये गोचर की भूमि की फेंसिंग कर सुरक्षित करवाई जाये इसमें पूरा गांव सहमत है ग्राम पंचायत भी इसमे सहमत है।
अतः श्रीमान जी ते निवेदन है कि तत्काल सख्त कार्यवाही की जाकर गांव पाडल में जितनी भी शासकीय भूमि म.प्र. शासन की है सब पर से लोगो का अतिक्रमण हटवाया जावे व शासकीय भूमि को गोमाता के लिये सुरक्षित करवाया जावे व अलग तार फैसिंग की जाये तो कृपा होगी व इसके लिए एक समिति बनाई जावे यहां पर गोशाला भी बनी हुई है-